मुंबई. अभिनेत्री एवं टीवी प्रस्तोता मंदिरा बेदी के पति और शादी का लड्डू एवं प्यार में कभी-कभी जैसी फिल्मों के निर्देशक राज कौशल का बुधवार को तड़के दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे.
कौशल के पारिवारिक मित्र एवं अभिनेता रोहित रॉय ने यह जानकारी दी. कौशल के परिवार में पत्नी मंदिरा बेदी के अलावा बेटा वीर और बेटी तारा हैं. रॉय ने कहा, उनका आज तड़के करीब साढ़े चार बजे अपने घर पर निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. कौशल संजय सूरी और जूही चावला अभिनीत माई ब्रदर .. निखिल के निर्माता भी थे. वर्ष 2005 में बनी इस फिल्म का निर्देशन ओनिर ने किया था.
ओनिर ने कौशल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, तुम बहुत जल्दी चले गए. हमने फिल्मकार एवं निर्माता राज कौशल को आज सुबह खो दिया. बहुत दु:खद. वह मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल के निर्माताओं में से एक थे.
उन्होंने कहा, वे उन कुछ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने हमारे नजरिए पर भरोसा किया और हमारा साथ दिया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. कौशल ने आखिरी बार 2006 में आई थ्रिलर एंथनी कौन है? का निर्देशन किया था. इस फिल्म में अरशद वारसी एवं संजय दत्त ने अभिनय किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नवी मुंबई हवाई अड्डे के नामकरण के विरोध में प्रदर्शन, हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे CIDCO भवन
एमपी का युवक 10 पिस्टल के साथ मुंबई में गिरफ्तार, पूरा परिवार बंदूक बनाकर देश भर में बेचता था
मुंबई में फर्जी वैक्सीन ड्राइव चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई के जैन मंदिर में भिखारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को मुफ्त मिलेगा कोरोना का टीका
मुंबई: बेकरी में केक और पेस्ट्री में रखकर बेची जा रही थी ड्रग्स, एनसीबी की गिरफ्त में आये दो तस्कर
बारिश से बेहाल हुई मुंबई, मौसम विभाग ने जारी किया भारी से भारी बारिश का अलर्ट
Leave a Reply