Xiaomi ने अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नया लैपटॉप- Mi Noteboook Pro X15 पेश कर दिया है। चीन में लॉन्च हुए इस लैपटॉप की कीमत 7,999 युआन (करीब 92,000 रुपये) है। नोटबुक प्रो X 15 का बेस वेरियंट 16जीबी रैम+512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और यह इंटेल i5 प्रोसेसर से लैस है।
वहीं, इस लैपटॉप के टॉप वेरियंट में इंटेल i7 प्रोसेसर के साथ 32जीबी रैम और 1टीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 9999 युआन (करीब 1.15 लाख रुपये) है। कंपनी नए लैपटॉप को चीन के बाहर कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई ऑफिशल जानकारी बाहर नहीं आई है। फिलहाल आइए जानते हैं इस लैपटॉप के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
दी गई है 3.5K सुपर रेटिना स्क्रीन
लैपटॉप में 3456x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 15.6 इंच का सुपर रेटिना OLED स्क्रीन दी गई है। लैपटॉप की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसमें 100 प्रतिशत sRGB के साथ DCI-P3 कलर कवरेज मिलता है। 1.9 kg के वजन वाले इस लैपटॉप में पतले बेजल्स के साथ स्लिम बॉडी दी गई है। लैपटॉप का फिंगरप्रिंट स्कैनर पावर बटन में ही लगा है। लैपटॉप में बड़े टचपैड के साथ फुल-साइज कीबोर्ड भी ऑफर कर रही है।
32जीबी तक की LPDDR4 रैम और 1टीबी तक के SSD स्टोरेज वाले इस लैपटॉप में आपको 11th जेनरेशन इंटेल कोर i5-11300H और i7-11370H प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा। लैपटॉप की खास बात है कि इसमें 4GB का GDDR6 NVIDIA GeForce RTX 3050 Ti GPU भी दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह लैपटॉप विंडोज 10 होम पर काम करता है। लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 80Wh की बैटरी दी गई है जो 130 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लेनोवो ने लॉन्च किया धांसू फोल्डेबल लैपटॉप, कीमत 3.29 लाख रुपये
ASUS ने पेश किए ROG Strix सीरीज के दो गेमिंग लैपटॉप
Dell ने लॉन्च किया नए रेंज के लैपटॉप और डेस्कटॉप
Microsoft ने लॉन्च किया पावरफुल लैपटॉप, 19 घंटे तक चलेगी बैटरी
Vaio ने लॉन्च किए दो शानदार लैपटॉप, 12 घंटे के बैकअप के साथ मिलेंगी कई खूबियां
Leave a Reply