लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर लोकसभी सीट से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का बुधवार देर रात निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा “‘ शरद त्रिपाठी के निधन की खबर ने मुझे और साथ ही कई अन्य लोगों को भी दुखी किया है. उन्हें समाज की सेवा करना और दलितों के लिए काम करना पसंद था. उन्होंने संत कबीर दास जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अद्वितीय प्रयास किए. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.
शरद त्रिपाठी के निधन पर पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया. शरद लंबे समय से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को लीवर सिरोसिस बीमारी के कारण कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी गोरखपुर के निवासी थे. उनका पैतृक निवास खजनी तहसील क्षेत्र में पड़ता है. शहर में वह साहब धर्मशाला स्थित आवास पर परिवार के साथ रहते थे. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के पुत्र शरद त्रिपाठी साल 2014 में भाजपा के टिकट पर संतकबीरनगर से सांसद बने थे.
शरद त्रिपाठी साल 2019 में जूता कांड के बाद से ही सुर्खियों में आए थे. उस समय संतकबीरनगर से बीजेपी सांसद रहे शरद त्रिपाठी की मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल से जोरदार बहस हो गई थी और एक बैठक के बीच दोनों नेताओं की बहस इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि जूता चल गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोेजः क्या विपक्षी वोटों केे बिखराव पर निर्भर है यूपी में बीजेपी की जीत?
यूपीः जनता सीधे क्यों नहीं चुने जिला पंचायत अध्यक्ष
यूपी में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ना चाहती है JDU, केसी त्यागी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की बात
बिहार-यूपी में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा एक हफ्ते और इंतजार
Leave a Reply