नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है. भारत के अलावा ब्राजील और अमेरिका ही दो देश ऐसे हैं, जहां चार लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, भारत की तुलना में दोनों देशों में मौतों की संख्या में एक लाख से ज्यादा का अंतर है. गुरुवार को देश में 700 से ज्यादा मरीजों ने अपनी जान गंवाई.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई. यहां अब तक 6 लाख 20 हजार 645 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर बने ब्राजील में 5 लाख 20 हजार 189 लोगों की मौत हुई है. इन तीन राष्ट्रों के अलावा मैक्सिको में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पेरू में आंकड़ा दो लाख पहुंचने के करीब है.
अमेरिका, ब्राजील और भारत के अलावा कोविड के चलते सबसे ज्यादा मौतों वाले शीर्ष दस देशों में मैक्सिको (2.3 लाख), पेरू (1.9 लाख), रूस (1.3 लाख), ब्रिटेन, (1.2 लाख) इटली (1.2 लाख), फ्रांस (1.1 लाख), कोलंबिया (1+ लाख) का नाम शामिल है. वहीं, कुल मरीजों के मामले में भी अमेरिका शीर्ष पर है और इसके बाद भारत का नंबर आता है. ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.
इन देशों में भारत में प्रति 10 लाख आबादी के हिसाब से मौत अब तक सबसे कम है. भारत में यह आंकड़ा 287 है. जबकि, रूस में यह संख्या 916, फ्रांस, मैक्सिको, अमेरिका और ब्रिटेन में 1000 और 2000 के बीच है. महामारी से खासे प्रभावित इन देशों में पेरू में मौत का अनुपात सबसे ज्यादा है. यहां प्रति 10 लाख आबादी पर 5 हजार 765 लोगों की मौत हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना से मौत पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा, राशि तय करे सरकार: सुप्रीम कोर्ट
कोरोना के अल्फा-डेल्टा वेरिएंट्स को खत्म करती है भारत की बनाई कोवैक्सीन : अमेरिका
डाॅ. आरके मालोत: कोरोना का संदेश- सतर्कता बने दिनचर्या का हिस्सा!
जयपुर बैंक ने दी सदस्य रेलकर्मियों को बड़ी राहत, कोरोना काल में 68 लाख रू. के ऋण माफ किये
मास्क फ्री हुआ इटली, कोरोना के बाद अपने नागरिकों को छूट देने वाला यूरोप का पहला देश
Leave a Reply