जबलपुर रेल मंडल के टिकिट निरीक्षकों ने बनाया अनोखा रिकार्ड, 9 करोड़ से ज्यादा बिना टिकट यात्रियों से वसूला

जबलपुर रेल मंडल के टिकिट निरीक्षकों ने बनाया अनोखा रिकार्ड, 9 करोड़ से ज्यादा बिना टिकट यात्रियों से वसूला

प्रेषित समय :21:25:36 PM / Fri, Jul 2nd, 2021

जबलपुर. जबलपुर मंडल के रेल ट्रैक पर अब बिना टिकिट के रेल यात्रा करना बहुत जोखिम भरा हो गया है श्री राजेंद्र अरोरा के नेतृत्व में मंडल के चल टिकिट निरीक्षको की पैनी नजरे, बिना टिकिट के यात्रा करने वालो को हमेशा ढूंढ लेती है जिसका परिणाम यह है कि  जबलपुर रेल मंडल के 1952 में अस्तित्व में आने के बाद से अब तक इस मंडल ने एक माह में टिकिट चेकिंग में सर्वाधिक आय अर्जित करने का रिकार्ड बनाया है जो कि पश्चिम मध्य रेल के किसी भी मंडल द्वारा की गयी जाँच से बहुत अधिक है .

इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि माह जून 2021 में जबलपुर मंडल के टिकिट निरीक्षकों ने वाणिज्य प्रहरी बनकर रेलवे को राजस्व हानि पहुचने वालो के विरुद्ध कमर कस ली और मंडल से गुजरने वाली सभी यात्री गाडियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से पूरे माह में बिना टिकिट के एक लाख 11 हजार प्रकरण, अनबुक्ड लगेज लेकर यात्रा करने वालों के 165 प्रकरण तथा अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने के 65 प्रकरणों में रेलवे ने 09 करोड़ 10 लाख रूपये से  अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है.

श्री रंजन ने बताया कि प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पमरे मुकुल शरण माथुर के निर्देशन में मंडल के वाणिज्य अधिकारियो सर्वश्री सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी, पंकज दुबे एवं अखिलेश नायक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के चल टिकिट निरीक्षकों ने एक माह में उक्त उपलब्धि हासिल की है, जो कि मंडल के इतिहास सहित पूरे पश्चिम मध्य रेल में सर्वाधिक आय का रिकार्ड है. उन्होंने बताया कि जून माह में मंडल में 10 लाख रूपये से सर्वाधिक 25 लाख रूपये तक का जुर्माना वसूलने वाले मंडल के लगभग तीन दर्जन चल टिकिट निरीक्षकों को मंडल द्वारा एक विशेष समारोह में सम्मानित भी किया जायेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CM योगी के कोविड मैनेजमेंट की ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने की तारीफ

एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड ने 30 सितंबर तक बढ़ायी पास-पीटीओएस की वैधता

इस महीने कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है भारतीय रेलवे, यहां देखें पूरी लिस्ट

जबलपुर से मेमू ट्रेन शुरू किये जाने की है तैयारी, रेलवे स्टेशन आकर्षक नजर आयेगा, तेजी से चल रहा काम: डीआरएम

जयपुर बैंक ने दी सदस्य रेलकर्मियों को बड़ी राहत, कोरोना काल में 68 लाख रू. के ऋण माफ किये

पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों की अवधि में तीन माह का हुआ विस्तार

Leave a Reply