जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा, बिना दर्शकों के भी हो सकते हैं टोक्यो ओलंपिक

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा, बिना दर्शकों के भी हो सकते हैं टोक्यो ओलंपिक

प्रेषित समय :08:23:09 AM / Fri, Jul 2nd, 2021

टोक्यो. जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने गुरुवार को कहा कि अगर कोरोना के कारण स्थिति बिगड़ती है तो दर्शकों  के बिना ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के आयोजन से इंकार नहीं किया जा सकता है। इससे पहले जापान के कोरोना वायरस मामलों के प्रभारी मंत्री यासुतोशी निशिमुरा ने कई मौकों पर पुष्टि की है कि सरकार ओलंपिक में दर्शकों पर प्रतिबंध लगाने सहित कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के कारण सुरक्षा को कड़ा करने पर विचार कर रही है।

टोक्यो में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक शुरू में 2020 के लिए निधार्रित किया गया था। लेकिन महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और वर्तमान में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाला है। यह आयोजन विदेशों से दर्शकों के बिना आयोजित किया जाएगा, जबकि घरेलू दर्शकों की संख्या प्रत्येक स्थल पर 10 हजार तक सीमित कर दी गई है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टोक्यो ओलंपिक से पहले सभी एथलीटों एवं सहयोगी स्टाफ को लगायें टीका: पीएम मोदी

मर्डर केस में ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार की तलाश

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते ओलंपिक मशाल रिले के कार्यक्रम में बदलाव

हिमा दास और दुती चंद का ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा के लिये चयन

Leave a Reply