जापान: टोक्यो में भूस्खलन के बाद 19 लोग लापता, कई मकान और वाहन बहे

जापान: टोक्यो में भूस्खलन के बाद 19 लोग लापता, कई मकान और वाहन बहे

प्रेषित समय :16:28:44 PM / Sat, Jul 3rd, 2021

टोक्यो. जापान की राजधानी टोक्यो के पश्चिमी शहर अतामी में मिट्टी धंसने से कम से कम 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शनिवार सुबह की है. जापान में इस हफ्ते ही शुरुआत से ही भारी बारिश हो रही है.

शिजुओका प्रांत के प्रवक्ता ताकामिची सुगियामा ने बताया कि अतामी में दर्जनों मकानों के जमींदोज होने की आशंका है. सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने लापता लोगों की संख्या 20 बताई है, लेकिन सुगियामा ने कम से कम 19 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ सकती है.

जापान के कुछ हिस्सों में इस हफ्ते की शुरुआत से मूसलाधार बारिश हो रही है. सुगियामा ने बताया कि इलाके में सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी. एक बड़े इलाकों को खाली कराने की चेतावनी दी गई है. जापान में कई नदियां उफान पर हैं. जिसके चलते भी भूस्खलन का खतरा काफी बढ़ गया है.

मिट्टी ढहने के कई वीडियो सामने आए

इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. फुटेज में मिट्टी धंसती दिखाई दे रही है. साथ ही मिट्टी अपने रास्ते में आने वाले मकानों और कारों को बहाकर ले जाते हुए दिख रही है. एनएचके की टीवी फुटेज में पुल के एक हिस्से को ढहते हुए देखा जा सकता है. अतामी राजधानी टोक्यो से करीब 100 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में स्थित शिजुओका प्रांत में समुद्र के किनारे का एक रिजॉर्ट इलाका है.

पिछले साल जुलाई में थी ऐसी ही परिस्थितियां

पिछले साल भी जुलाई के महीने में ऐसी घटनाएं सामने आई थी. उस वक्त भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर थीं और भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई थी. जिससे मकानों और सड़कें को नुकसान पहुंचा था. जिसके चलते 58 लोगों की मौत हो गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जापान में होगी 4 डे वीक की शुरुआत, शादी और बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी छुट्टी

आनंद महिंद्रा ने जापान को दी 'मुंबई मॉडल' अपनाने की सलाह

इमर्जेंसी में गुदा से भी लिया जा सकता है सांस, जानवरों पर सफल रहा प्रयोग, जापानी वैज्ञानिकों ने किया दावा

जापान में महसूस किये गये भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.6 की तीव्रता

जापानी रोमियो का गजब कारनामा, 35 गर्लफ्रेंड के साथ मजे कर रहा था, इस एक गलती ने खिला दी जेल की हवा

जापान में 35 महिलाओं को एक साथ डेट करने वाला गिरफ्तार

जापानी कंपनी AIWA ने की भारत में वापसी, कम कीमत में लॉन्च किए ईयरफोन और नेकबैंड

फुकुशिमा परमाणु स्टेशन से 10 लाख टन से अधिक रेडियोएक्टिव पानी समुद्र में छोड़ेगा जापान

Leave a Reply