आनंद महिंद्रा ने जापान को दी 'मुंबई मॉडल' अपनाने की सलाह

आनंद महिंद्रा ने जापान को दी

प्रेषित समय :12:58:58 PM / Wed, May 26th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की पहली लहर में संक्रमण पर काबू पाने वाले शुरुआती देशों में जापान का नाम भी है. लेकिन अब यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ओसाका में मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 'भारत की आलोचना' करने वाले लोगों को शांत रहने और जापान को 'मुंबई मॉडल' फॉलो करने की सलाह दी है. हालांकि, इस बार कई यूजर्स ने इस ट्वीट को लेकर महिंद्रा पर निशाना भी साधा है.

सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने जापानी मीडिया की एक खबर शेयर की थी. साथ ही लिखा था, 'कोविड के खिलाफ लड़ाई और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में जापानी मॉडल की चाह रखी गई थी. लेकिन हां अब कोई सुरक्षित नहीं है. भारत की आलोचना बंद होनी चाहिए और हमें यह समझना होगा कि हमें दुनिया को एक साथ मिलकर सुधारना है. ओसाका को मुंबई मॉडल पर विचार करना चाहिए.'

तारीफ और विरोध दोनों जारी

महिंद्रा के इस ट्वीट को लेकर कई लोगों ने जमकर तारीफ की है. यूजर्स कह रहे हैं कि आखिरकार कोई तो भारत की आलोचना के खिलाफ बोल रहा है. यह इस वक्त की जरूरत है. वहीं, कुछ यूजर्स ने महिंद्रा के ट्वीट को गलत बताया है. लोगों का कहना है कि उद्योगपति ने सरकार और देश की समान बताया है. जबकि, वे सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली समेत 6 राज्यों में कोविड एक्टिव मामले हुए आधे, तीन राज्यों में तेजी से बढ़े केस

दिल्ली की होटलों में घूम-घूमकर फरारी काट रहा था हरकरण मोखा, तीन दिन की रिमांड मिली, अब होगी पूछताछ

टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस ने दो कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने कहा

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

निजी इस्तेमाल के लिए विदेशों से आने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर नहीं लगेगा टैक्स, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र फैसले को अवैध करार दिया

Leave a Reply