सरकारी पैनल के वैज्ञानिकों ने बताया : कोरोना वायरस की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर के बीच होगी चरम पर

सरकारी पैनल के वैज्ञानिकों ने बताया : कोरोना वायरस की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर के बीच होगी चरम पर

प्रेषित समय :09:17:06 AM / Sun, Jul 4th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना महामारी मॉडलिंग से संबंधित एक सरकारी समिति के एक वैज्ञानिक ने कहा है कि अगर कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया जाता है, तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर के बीच चरम पर पहुंच सकती है, लेकिन दूसरी लहर के दौरान दर्ज किए गए दैनिक मामलों के आधे मामले देखने को मिल सकते हैं. 'सूत्र मॉडल' या कोविड-19 के गणितीय अनुमान पर काम कर रहे मनिंद्र अग्रवाल ने यह भी कहा कि यदि वायरस का कोई नया स्वरूप उत्पन्न होता है तो तीसरी लहर तेजी से फैल सकती है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने पिछले साल गणितीय मॉडल का उपयोग कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाने के लिए समिति का गठन किया था. समिति में आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक अग्रवाल के अलावा आईआईटी हैदराबाद के वैज्ञानिक एम विद्यासागर और एकीकृत रक्षा स्टाफ उप प्रमुख (मेडिकल) लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर भी हैं. इस समिति को कोविड की दूसरी लहर की सटीक प्रकृति का अनुमान नहीं लगाने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

अग्रवाल ने कहा कि तीसरी लहर का अनुमान जताते समय प्रतिरक्षा की हानि, टीकाकरण के प्रभाव और एक अधिक खतरनाक स्वरूप की संभावना को कारक बताया गया है, जो दूसरी लहर की मॉडलिंग के दौरान नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रकाशित की जाएगी. उन्होंने कहा, 'हमने तीन परिदृश्य बनाए हैं. एक 'आशावादी है. इसमें, हम मानते हैं कि अगस्त तक जीवन सामान्य हो जाता है, और वायरस का कोई नया स्वरूप नहीं होगा. दूसरा 'मध्यवर्ती है. इसमें हम मानते हैं कि आशावादी परिदृश्य धारणाओं के अलावा टीकाकरण 20 प्रतिशत कम प्रभावी है.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना से रेलकर्मियों को बचाने वाले डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ का WCREU ने किया सम्मान, जताया आभार

एमपी के जबलपुर, भोपाल, इंदौर में फिर बढऩे लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या..!

WHO चीफ ने दी चेतावनी, कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट बहुत खतरनाक

कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, तीसरी लहर का आना या न आना हमारे हाथ में है: डॉ वीके पॉल

लगातार छठे दिन 50 हजार से कम कोरोना मामले, 738 लोगों ने तोड़ा दम

एआईबीएफ की बैठक: कोरोनाकाल में सामाजिक दायित्वों का प्रभावी निर्वहन किया ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन ने

Leave a Reply