जबलपुर. कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर रेल कर्मचारियों व उनके परिवारजनों की पूरी शिद्दत व समर्पण से सेवा करके जान बचाने वाले रेलवे अस्पताल के डॉक्टर्स, चिकित्सकीय स्टाफ जिनमें नर्सेस, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय व सफाई कर्मचारियों का वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने डॉक्टर्स डे पर सम्मान जताया और उनका उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया. यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व पूरी डबलूसीआरईयू की टीम ने रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों की ओर से बुके देकर सम्मानित किया.
यूनियन के मंडल सचिव का. नवीन लिटोरिया ने बताया कि डॉ. अजय डोंगरा, डा. कमलेश कुमार, डॉ. सुयश शर्मा, डॉ. नाजिया, डॉ. आरएन मिलन, डॉ. संदीप चौहान, डॉ. स्वर्ण दास व अन्य सभी चिकित्सकों ने अपने दायित्वों का भरपूर निर्वहन करते हुए कोरोना पीडि़त मरीजों की जिस तरह सेवा की है, वह अविस्मरणीय रहेगी.
चिकित्सकों के साथ, नर्सेस, सफाई कर्मचारियों की सेवा अविस्मरणीय : शुक्ला
इस मौके पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि डॉक्टर्स के साथ-साथ अस्पताल परिचर, नर्सेस, सफाई वाले, लैब कमचारी, फार्मासिस्ट व सभी कर्मचारियों ने इस कोविड काल में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है. यूनियन ने प्रमुख रूप से निर्मला डोंगरे, लेखराज बैरवा, मो. अरशद, ज्योतिबाला, सरस्वती बेन, शिवकुमारी, रीनू, अक्षय, विशाल, स्वाती, कृष्णदास बेरोनिक, ललित लाल, वरनिस सरावन, स्नेहलता, नीलिमा जोसफ, जयश्री, आकाश, मुन्ना, कृष्णा, धर्मेंद्र, उमा, छाया, सुनीता, आशीष सचेंद्र साहू, माया, अनूप अंगेश्वरी, मंजू यादव, संतोष पटेल, संतोष तामिया, हेमंत के अलावा सभी अस्पताल कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड ने 30 सितंबर तक बढ़ायी पास-पीटीओएस की वैधता
इस महीने कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है भारतीय रेलवे, यहां देखें पूरी लिस्ट
जयपुर बैंक ने दी सदस्य रेलकर्मियों को बड़ी राहत, कोरोना काल में 68 लाख रू. के ऋण माफ किये
पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों की अवधि में तीन माह का हुआ विस्तार
Leave a Reply