रेलवे ने दी अच्छी खबर: इन रूट्स पर चलाई जाएंगी गरीब रथ सहित 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने दी अच्छी खबर: इन रूट्स पर चलाई जाएंगी गरीब रथ सहित 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

प्रेषित समय :13:06:39 PM / Sun, Jul 4th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने कोरोना की दूसरी लहरी में यात्रियों की घटती संख्या और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन को रोक दिया था. अब स्थिति नियंत्रण में आती देख और यात्रियों की बढ़ती मांग के साथ रेलवे द्वारा एक बार फिर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दोबारा से शुरू कर रहा है.

पूर्व मध्य रेलवे ने गया, मुजफ्फरपुर, बरौनी, सहरसा आदि स्टेशनों से 3 गरीब रथ स्पेशल सहित कुल 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का ऐलान किया गया है. ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

गाड़ी संख्या-04069/04070 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या-04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या-04533/04534 बरौनी-अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या-04697/04698 बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या-04687/04688 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल

गाड़ी संख्या-04073/04074 गया-आनंद विहार टर्मिनल-गया गरीब रथ स्पेशल

गाड़ी संख्या-04059/04060 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल

उल्लेखनीय है कि ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व हैं. इनका परिचालन 5 जुलाई से शुरू होगा. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यात्रा के दौरान भी यात्रियों को सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेलवे स्टेशन बना ऊर्जा न्यूट्रल स्टेशन, 1 करोड़ यूनिट बिजली बचाई

एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड ने 30 सितंबर तक बढ़ायी पास-पीटीओएस की वैधता

इस महीने कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है भारतीय रेलवे, यहां देखें पूरी लिस्ट

जबलपुर से मेमू ट्रेन शुरू किये जाने की है तैयारी, रेलवे स्टेशन आकर्षक नजर आयेगा, तेजी से चल रहा काम: डीआरएम

पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों की अवधि में तीन माह का हुआ विस्तार

पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों की अवधि में तीन माह का हुआ विस्तार

Leave a Reply