राफेल डील! दलाल नहीं होने चाहिए, ये क्लॉज क्यों हटा दिए?

राफेल डील! दलाल नहीं होने चाहिए, ये क्लॉज क्यों हटा दिए?

प्रेषित समय :21:11:24 PM / Sun, Jul 4th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. कोई लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना रे भाई.... कवि प्रदीप का यह गीत राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार की दूसरी लहर में असरदार साबित हो रहा है? बड़ी ही राजनीतिक चतुराई से राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार की पहली लहर को दबा दिया गया था, लेकिन क्या करें? सत्ता के घने बादलों के बावजूद फ्रांस के रडार को राफेल डील पकड़ में आ गई!
और अब, फ्रांस में जब से राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार की जांच होने की बात सामने आई है, तब से ही मोदी विरोधियों की आवाज एक बार फिर बुलंद हो गई है?

खबर है कि राफेल डील की जांच को लेकर फ्रांस सरकार की ओर से जज की नियुक्ति के बाद कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. राफेल डील की जेपीसी जांच कराने की मांग के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि- केंद्र सरकार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है.... दाढ़ी में एक नहीं, कई तिनके हैं!

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि- अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और इन सवालों का जवाब दें, फिर 2024 की बात करिए, 2021 तक आपने जो कांड किए हैं, अभी हम सिर्फ उसकी बात कर रहे हैं, उन्हें तमाम हथकंडे अपनाने दीजिए, अगर इनको दाढ़ी अच्छी नहीं लगती तो यह उनकी पार्टी का इंटरनल मैटर है, उनकी दाढ़ी पर हम क्या बोलें, जो तथ्यात्मक प्रश्न हैं, उनका कब जवाब देंगे? उनकी दाढ़ी में देश को रुचि नहीं है, देश को रुचि है कि 570 करोड़ की चीज 1670 करोड़ में क्यों खरीदी गई? और.... 126 के बदले सिर्फ 36 क्यों खरीदे गए? भ्रष्टाचार नहीं होने चाहिए, दलाल नहीं होने चाहिए, ये क्लॉज क्यों हटा दिए? क्यों आपने पुराने एग्रीमेंट से देश के पैसे बचाने वाले अहम क्लॉज हटा दिए? इससे स्पष्ट हो जाता है कि वाकई तिनका है, एक नहीं अनेक तिनके हैं!

सियासी सयानों का मानना है कि अब समय आ गया है कि राफेल सौदे को लेकर सर्वदलीय जांच आयोग गठित किया जाए! क्योंकि, मोदी सरकार तो ऐसा करेगी नहीं, बल्कि इसे फिर से दबाने की कोशिश करेगी? इसलिए, देश के राष्ट्रपति को केंद्र सरकार को निर्देश प्रदान करने चाहिए कि राफेल सौदे को लेकर सर्वदलीय जांच आयोग गठित करे!

Caption contest. No abuse please pic.twitter.com/8dmiyq6FSw

— Swati Chaturvedi (@bainjal) July 4, 2021

LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Pawankhera, Spokesperson AICC https://t.co/XTv8bBsH0M

— Congress (@INCIndia) July 4, 2021
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे सिनेमा हॉल, बिना दर्शक खुल सकेंगे स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

देश के अनेक राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी, दिल्ली को भी मिल सकती है राहत

ट्विटर की फिर बढ़ीं मुसीबतें, दिल्ली में MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ शिकायत दर्ज

Leave a Reply