आरएसएस मुखिया मोहन भागवत ने कहा- अगर कोई हिंदू कहे- यहां कोई मुसलमान नहीं रहना चाहिए, तो वह व्यक्ति हिंदू नहीं

आरएसएस मुखिया मोहन भागवत ने कहा- अगर कोई हिंदू कहे- यहां कोई मुसलमान नहीं रहना चाहिए, तो वह व्यक्ति हिंदू नहीं

प्रेषित समय :20:58:08 PM / Sun, Jul 4th, 2021

नई दिल्ली. गाजियाबाद में रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम मंच के कार्यक्रम में संबोधित किया.  उन्होंने कहा, अगर कोई हिंदू कहता है कि यहां कोई मुसलमान नहीं रहना चाहिए, तो वह व्यक्ति हिंदू नहीं है. 

भागवत ने कहा, गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो लोग इसके लिए दूसरों को मार रहे हैं वे हिंदुत्व के खिलाफ जा रहे हैं.  कानून को बिना किसी पक्षपात के उनके खिलाफ अपना काम करना चाहिए. 

भागवत ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने द मीटिंग्स ऑफ माइंड्स- ए ब्रिजिंग इनिशिएटिव, डॉ ख्वाजा इफ्तिखार अहमद द्वारा लिखित के शुभारंभ पर कहा, कुछ काम ऐसे हैं जो राजनीति नहीं कर सकती.  राजनीति लोगों को एकजुट नहीं कर सकती.  राजनीति लोगों को एकजुट करने का हथियार नहीं बन सकती है, लेकिन एकता को विकृत करने का हथियार बन सकती है. 

उन्होंने कहा, यह सिद्ध हो चुका है कि हम पिछले 40,000 वर्षों से एक ही पूर्वजों के वंशज हैं.  भारत के लोगों का डीएनए एक जैसा है.  हिंदू और मुसलमान दो समूह नहीं हैं, एकजुट होने के लिए कुछ भी नहीं है, वे पहले से ही एक साथ हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे सिनेमा हॉल, बिना दर्शक खुल सकेंगे स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

देश के अनेक राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी, दिल्ली को भी मिल सकती है राहत

ट्विटर की फिर बढ़ीं मुसीबतें, दिल्ली में MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ शिकायत दर्ज

Leave a Reply