एमपी के इस जिले में सस्पेंड सिपाही ने बनाया वर्दीवालों का गिरोह, जबलपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन में व्यापारियों के लूटे 60 लाख रुपए

एमपी के इस जिले में सस्पेंड सिपाही ने बनाया वर्दीवालों का गिरोह, जबलपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन में व्यापारियों के लूटे 60 लाख रुपए

प्रेषित समय :19:11:14 PM / Sun, Jul 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जबलपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन में तीन सराफा कारोबारियों से लूट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लूटे गए 60 लाख रुपए बरामद कर लिए है. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना पुलिस का सस्पेंड सिपाही सतेन्द्र गुर्जर है, जिन्होने लूट की वारदातें करने वदीवालों का ही एक गिरोह बनाया था, जिसमें साइबर सेल के दो जवान, रेलवे पुलिस के अलावा दो अन्य साथियों को शामिल किया था, ये दोनों युवक पहले सराफा कारोबारियों के यहां ड्राइवर रहे जिन्हे कुछ दिनों पहले ही नौकरी से निकाल दिया था.
                                 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झांसी बड़ा बाजार निवासी राकेश पिता शंकर अग्रवाल सोने के जेवरों का कारोबार करते है, राकेश स्थानीय व्यापारियों से डिजाइन व रुपया लेकर दिल्ली से गहने लाते है, जिसके बदले उन्हे कमीशन मिलता है, राकेश के साथ झांसी के सागर व संजय गुप्ता भी काम करते है, 17 जून को व्यापारियों से रुपया लेकर तीनों कारोबारी जबलपुर से चली हजरत निजामुद्दीन एक्सपे्रस में झांसी से दिल्ली जाने के लिए बैठे, डबरा-ग्वालियर के बीच वर्दी वाले गिरोह के आधा दर्जन  सदस्य पहुंचे और सीधे व्यापारियों के पास पहुंचकर कहा कि हम लोग राजस्थान क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं, उन्हे खबर मिली है कि तीनों लोग झांसी से दिल्ली के बीच हवाला कारोबारियों का रुपया इधर से उधर करते हो, राजस्थान पुलिस का नाम सुनते ही तीनों कारोबारी घबरा गए, वे कुछ कह पाते गिरोह के सदस्यों ने रुपयो से भरे बैग छीने और कोच में ही कुछ देर तक पूछताछ करते रहे, इसके बाद कहा कि आखिरी कोच में हमारे बड़े अधिकारी बैठे है, रुपया पूरी जांच के बाद ही वापस मिलेगा.

यह कहते हए भाग निकले. तीनों कारोबारी डरते डरते आखिरी कोच में पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला, डरे व्यापारी दिल्ली पहुंचे और दिल्ली से लौटने के बाद जीआरपी झांसी को जानकारी दी, मामले की जानकारी मिलते ही ग्वालियर एसपी अमित सांघी भी सक्रिय हो गए, जिन्होने क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया, सीसीटीवी फुटेज से लुटेरो की पहचान करने के बाद सबसे पहले व्यापम मामले में सस्पेंड सिपाही सतेन्द्र गुर्जर को पकड़ा, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया, इसके बाद साइबर सेल के जवान अभिषेक तिवारी, विवेक पाठक, आरपीएफ के जवान के साथ ही ड्राइवर प्रेमनारायण प्रजापति व महेन्द्र को पकड़ा, जिनके कब्जे से लूटे गए 60 लाख रुपए बरामद किए गए

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी से जबलपुर आई गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत..

जबलपुर के अधारताल मार्केट में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन युवक गिरफ्तार

भोपाल में पदस्थ जेल प्रहरी की पत्नी ने जबलपुर में जहर खाया, सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर परेशान करता रहा

Leave a Reply