लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती के बाद ही उनके सेहत की जांच डॉक्टरों ने शुरू कर दी है. कई तरह के टेस्ट किये गये हैं. कल्याण सिंह की तबीयत का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे हैं.
आरएमएल इंस्टीट्यूट से मिल रही खबरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बताई गयी है. प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिला है कि कल्याण सिंह के ब्लड यूरिया और सीरम क्रिएटिनिन सामान्य से ऊपर हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर उनकी सेहत की जानकारी ली है. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से बात की है और हालचाल जाना है. डॉक्टरों को उन्होंने बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश दिये हैं.
89 साल के कल्याण सिंह कोरोना संक्रमित भी हुए थे. पिछले साल सितंबर में वह संक्रमित हुए थे. संक्रमण का शिकार होने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. यहां हालात स्थिर होने के बाद कल्याण सिंह के परिजनों ने उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था एक महीने बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी का 75 में से 65 सीटों पर कब्जा, सपा 6 पर सिमटी
अखिलेश यादव से मिले आप सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी हलचल तेज
भीषण गर्मी से दिल्लीवासियों को मिली राहत, यूपी-बिहार में बारिश की संभावना
मुनव्वर राना के बेटे ने खुद चलवाई थी अपने पर गोली, रचा था षडयंत्र: यूपी पुलिस
यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन
यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन
Leave a Reply