रियाद. संयुक्त अरब अमीरात ने 15 जुलाई तक पाकिस्तान, बंगलादेश तथा श्रीलंका से सीधी उड़ानें स्थगित कर दी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार अमीरात एयरलाइंस ने कहा है कि सरकार ने पाकिस्तान, बंगलादेश तथा श्रीलंका से आने वाली उड़ानों को 15 जुलाई तक स्थगित करने का फैसला लिया है. एयरलाइंस ने कहा कि इन तीनों देशों से संबंधित यात्रियों को किसी भी जगह से हवाई यात्रों करने के लिए 14 दिन इंतजार करना पड़ेगा. यानी इन्हें 14 दिनों तक हवाई सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
बयान में कहा गया, अमीरात के निवासी, अमीरात का गोल्डेन वीजाधारी तथा राजनयिक मिशनों के सदस्यों को इन पाबंदियों से अलग रखा गया है और ये लोग यात्रा कर सकते हैं. बयान में कहा गया है कि जो लोगों पाबंदी की अवधि के दौरान यात्रा के लिए टिकट बुक करा चुके हैं, वे अपनी यात्रा की तिथि को परिवर्तित कर पाबंदी के बाद की तिथि के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि अमीरात ने गत महीने पाकिस्तान सहित 21 देशों से हवाई यात्रा करने पर 21 जुलाई तक पाबंदी लगा थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी, जेमिसन का पंच
Leave a Reply