विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप फाईनल: बारिश थमने के बाद पांचवें दिन का खेल शुरू, न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू

विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप फाईनल: बारिश थमने के बाद पांचवें दिन का खेल शुरू, न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू

प्रेषित समय :16:47:42 PM / Tue, Jun 22nd, 2021

साउथम्पटन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल भी बारिश में धुल गया. एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी. पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही आखिर में अंपायरों ने स्टंप की घोषणा कर दी. तीसरे दिन टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हुई, तो जवाब में मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम 2 विकेट पर 101 रन बनाया था.

साउथम्पटन में बारिश रुकने के बाद पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज रोस टेलर और केन विलियनसन क्रीज पर उतर चुके हैं. न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है. भारत की ओर से बुमराह ने पहला ओवर डाला.

आउटफील्ड गीली होने के कारण देरी से शुरू हुआ मैच

साउथम्पटन के रोज बाउल में बारिश थ्म गयी है, लेकिन आउटफिल्ड गीली होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: भारत 134/3, विराट कोहली और रहाणे जमे

विश्व क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: साउथम्पटन में नहीं रुकी बारिश, पहले दिन का खेल हुआ रद्द

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज की जगह इशांत को मिला मौका

कुंभ में फर्जी कोविड टेस्टिंग के मामले में दर्ज होगी FIR, एक ही घर से लिए गए थे 530 सैंपल

‘खतरों के खिलाड़ी’ कंटेस्टेंट अनुष्का सेन को हुआ कोरोना?

Leave a Reply