विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी, जेमिसन का पंच

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी, जेमिसन का पंच

प्रेषित समय :19:32:38 PM / Sun, Jun 20th, 2021

साउथैम्पटन. भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 49 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 44 रन बनाए. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 34 और शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली. अश्विन ने 22 और अंतिम विकेट के तौर पर पैवेलियन लौटने वाले रवींद्र जडेजा ने 15 रन बनाए. लंबे कद के पेसर काइल जेमिसन ने दमदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और नील वैग्नर को 2-2 विकेट मिले. टिम साउदी ने भी एक विकेट लिया.

रवींद्र जडेजा (15) को पेसर ट्रेंट बोल्ट ने बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया और भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई. जडेजा ने 53 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 2 चौके लगाए. शमी ने आते ही चौका लगाया और जेमिसन को हैट्रिक पूरी करने से भी रोक दिया. फिलहाल भारत ने 92 ओवर में 9 विकेट खोकर 217 रन बनाए हैं. जसप्रीत बुमराह (0) को आते ही जेमिसन ने द्यड्ढ2 आउट कर दिया और पारी का अपना 5वां विकेट झटका. वह हैट्रिक पर हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.  मुकाबले में पहला दिन बारिश से पूरी तरह धुल गया था और दूसरे दिन कुल 64.4 ओवर ही फेंके जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विश्व क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: साउथम्पटन में नहीं रुकी बारिश, पहले दिन का खेल हुआ रद्द

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज की जगह इशांत को मिला मौका

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले न्यूजीलैंड को झटका, फाइनल नहीं खेलेंगे कप्तान केन विलियमसन

आईसीसी ने किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिये फॉलोऑन नियमों का ऐलान

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग ने संन्यास का ऐलान किया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा आखिरी मैच

Leave a Reply