अनिल देशमुख ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में गुहार, न हो कड़ी कार्रवाई

अनिल देशमुख ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में गुहार, न हो कड़ी कार्रवाई

प्रेषित समय :08:43:03 AM / Mon, Jul 5th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न की जाए. अनिल देशमुख के वकील इंदरपाल बी सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.  गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख को समन भेजा है. ईडी ने 5 जुलाई को उनको पूछताछ के लिए तलब किया है. सिर्फ इतना ही नहीं ईडी ने इसी मामले में अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को भी समन भेजा है. ऋषिकेश को छह जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी नेता अनिल देशमुख को तीसरी बार समन भेजा है.

पहले दोनों बार भेजे गए समन पर अनिल देशमुख पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे. पहले दोनों समन के जवाब में अनिल देशमुख ने अपनी उम्र और बीमारियों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थता जाहिर की थी. उन्होंने ईडी से कहा था कि वह वीडियो कांफ्रेंंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए तैयार हैं. लेकिन ईडी ने उनकी गुहार अनसुनी करते हुए तीसरी बार समन भेजा था. अब इसके जवाब में अनिल देशमुख सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गए हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस वे पर दर्दनाक हादसे में पति, पत्नी सहित 4 साल के बेटे की मौके पर ही मौत

मुंबई में जेल से छूटे क्रिमिनल के स्वागत में रोका ट्रैफिक, अब FIR दर्ज

मुंबई में 8 साल पूरे कर चुके पुलिस अधिकारियों का होगा ट्रांसफर

Leave a Reply