एक आरटीआई में जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते 16 महीने में 155 करोड़ रुपए केवल प्रचार पर खर्च कर दिए हैं. इसका मतलब है कि हर महीने 9.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस 155 करोड़ में से 5.99 करोड़ रुपये सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए दिए गए हैं. बता दें कि आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय से महाविकास अघाड़ी सरकार के गठन के बाद से अभियान पर हुए विभिन्न खर्चों की जानकारी मांगी थी.
महानिदेशालय द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार साल 2019 में 20.31 करोड़ रुपये खर्चे गए, जिसमें सबसे अधिक 19.92 करोड़ रुपये का खर्च नियमित टीकाकरण अभियान के प्रचार में किया गया. वहीं साल 2020 में 26 विभागों के प्रचार अभियान पर कुल 104.55 करोड़ रुपये खर्च हुए. साल 2021 में 12 विभागों ने 12 मार्च 2021 तक 29.79 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. जल जीवन मिशन के प्रचार अभियान पर 1.88 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 45 लाख सोशल मीडिया पर खर्च किए जा चुके हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोशल मीडिया पर 2.45 करोड़ रुपए की लागत से 20 लाख रुपए खर्च किए हैं. अल्पसंख्यक विभाग ने 50 लाख रुपए में से 48 लाख रुपए सोशल मीडिया पर खर्च किए हैं. जन स्वास्थ्य विभाग ने 3.15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ईडी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर कसा शिकंजा, चीनी मिल सीज
Leave a Reply