राजस्थान में खदान श्रमिकों का हो रहा जमकर शोषण, समस्याओं पर 6 जुलाई को अहम बैठक

राजस्थान में खदान श्रमिकों का हो रहा जमकर शोषण, समस्याओं पर 6 जुलाई को अहम बैठक

प्रेषित समय :17:59:40 PM / Mon, Jul 5th, 2021

कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान माईन्स वर्कर्स यूनियन द्वारा रामगंजमंडी के एएसआई कम्पनी प्रबंधक को कई बार समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी यूनियन को कोई सकारात्मक जवाब नहीं देने के फलस्वरूप स्थाई व अस्थाई श्रमिकों ज्वलंत समस्याओं पर पूर्व में हुई वार्ता पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई. श्रीमान सहायक श्रम आयुक्त केन्द्रीय महोदय द्वारा कोरोना काल के कारण बैठक की तारीख सुनिश्चित करते हुये मंगलवार 06 जुलाई 2021 फिक्स की है.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि इस अहम बैठक में एएसआई कम्पनी की गलती की वजह से एनजीटी की एनओसी नहीं मिलने पर 56 दिन कार्य का पूरा वेतन दिया जाये, कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन का पेमेन्ट नहीं दिया गया है शीघ्र ही पूरा वेतन दिया जाये, जो माईन्स 6 मीटर से ज्यादा गहरी हो उसमें काम करने वाले श्रमिकों को माईन्स एक्ट के अनुसार बिलो ग्राउंड का भुगतान कम्पनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है. शीघ्र ही भुगतान किया जाये, एएसआई कम्पनी लि. में कार्यरत स्थाई व अस्थाई श्रमिकों को वेतन स्लिप नहीं दी जा रही है, अस्थाई श्रमिकों हर वर्ष 5 प्रतिशत की वेतन वृद्धि होती थी पिछले 2 वर्षों से वेतन वृद्धि नहीं दी जा रही है. ना ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है.

सेफ्टी का उल्लंघन, अफसरों के इंस्पेक्शन के दौरान दिखती है सक्रियता, फिर....

 एएआई कम्पनी द्वारा श्रमिकों को सेफ्टी उपकरण नहीं दिये जा रहे है जिससे आये दिन श्रमिक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. जब किसी अधिकारी का निरीक्षण होता है, तब श्रमिकों को सेफ्टी उपकरण दे दिये जाते हैं, अधिकारी के जाने के बाद पुन: वापस ले लिये जाते हैं, यानी इंस्पेक्शन के दौरान कंपनी में सब कुछ ठीक नजर आये, इसके लिए कंपनी मैनेजमेेंट पूरी ताकत झोंक देता है, बाद में फिर वही पुराने हाल हो जाते हैं.

कई वर्षों से वेतन वृद्धि नहीं

श्री गालव ने बताया कि खदान में स्थाई श्रमिकों हर वर्ष 5 प्रतिशत की वेतनवृद्धि दी जाती थी, जो पिछले कई वर्षों से नहीं दी जा रही है, स्थाई श्रमिकों को केन्द्र सरकार द्वारा देय महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया जा रहा है, एएसआई कम्पनी की मेकेनाईजेशन वक्र्स विभाग के कर्मचारियों पिछले 20 वर्षों से 60 रुपये इंक्रीमेंट के मिलते थे, तब कर्मचारियों की पेमेन्ट 200-500 रुपए थी. आज भी मंहगाई बढ़ जाने पर भी 60 रुपए मिलते हैं. समस्त कर्मचारियों के इंक्रीमेंट बढ़ाने की कृपा करें, एसआई कम्पनी ने नया कानून बनाया है कि किसी को छुट्टी चाहिये तो 7 दिन पहले छुट्टी फार्म भरे. कर्मचारियों को इमरजेंसी में अति आवश्यक कार्य से छुट्टी पर जाना पड़ता है तो उसकी पेमेन्ट काट ली जाती है. 7 दिन पहले छुट्टी लेने की बाध्यता हटाई जाये, समय पूर्व सेवानिवृत कर दिये जाने के संबंध में- प्रकरण श्रीमती संतरा बाई, राजेन्द्र गूर्जर, शाकिर अहमद, महेश कुमार को पुन: नौकरी पर लिया जाये, जैसी ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जायेगी. उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हेाती है तो यूनियन को ठोस आन्दोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: वरमाला के बाद लघु शंका का बहाना कर दूल्हा हुआ फुर्र, अब दुल्हन की भाभी से करेगा शादी

CBI की बड़ी कार्रवाई: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में यूपी, राजस्थान और बंगाल के 40 ठिकानों पर छापेमारी

राजस्थान में जलाई गई कोरोना वैक्सीन, 11 लाख डोज बर्बाद : बीजेपी नेता सतीश पूनिया

राजस्थान: 65000 में से 9400 किसानों को इसी महीने मिलेगा बिजली कनेक्शन

ACB को राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टर के पास मिली आय से 333 फीसदी ज्यादा प्रॉपर्टी

Leave a Reply