पाकिस्तान का आरोप- भारत ने कराया हाफिज सईद के घर के बाहर धमाका

पाकिस्तान का आरोप- भारत ने कराया हाफिज सईद के घर के बाहर धमाका

प्रेषित समय :08:10:52 AM / Mon, Jul 5th, 2021

इस्लामाबाद. आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाके कराने का एक बार फिर से भारत पर आरोप लगाया है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसुफ ने रविवार को आरोप लगाया कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (JUD) के सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट के पीछे एक भारतीय नागरिक का हाथ था.

पंजाब पुलिस प्रमुख और सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ यहां प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, एनएसए यूसुफ ने दावा किया कि हमले का मास्टरमाइंड ‘एक भारतीय नागरिक है’ जिसका खुफिया एजेंसी से संबंध है. एनएसए यूसुफ ने कहा, ‘इन आतंकवादियों के पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, फोरेंसिक विश्लेषण के जरिए हमने मुख्य मास्टरमाइंड और इस आतंकवादी हमले के संचालकों की पहचान की है.'

एनएसए यूसुफ ने कहा, 'हमें आपको यह सूचित करने में कोई शक या आपत्ति नहीं है कि मुख्य मास्टरमाइंड भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) से संबंधित एक भारतीय नागरिक है और भारत में है.’ हालांकि उन्होंने कथित संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की. यूसुफ ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के बीच कुशल समन्वय के कारण सरकार के पास फर्जी नाम, वास्तविक पहचान और संदिग्धों के स्थान के बारे में जानकारी है. बाद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अपनी टीम को विस्फोट की जांच के निष्कर्षों के बारे में आज राष्ट्र को जानकारी देने का निर्देश दिया था और कहा था कि नागरिक और सैन्य खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय से ‘आतंकवादियों और उनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पहचान की गई.’

कब हुआ था बम धमाका?

लाहौर के जोहर टाउन में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (बीओआर) हाउसिंग सोसाइटी में स्थित सईद के घर के बाहर 23 जून को कार के जरिए बम विस्फोट किया गया था. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. 24 अन्य जख्मी हुए थे. किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप फाईनल: बारिश थमने के बाद पांचवें दिन का खेल शुरू, न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू

तीरथ सिंह रावत ने की आयुर्वेद को लेकर की बड़ी घोषणा: कहा योग की वजह से उत्तराखंड की विश्व में अलग पहचान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी, जेमिसन का पंच

Leave a Reply