HMD Global ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia G20 लॉन्च कर दिया है. इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,050mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर तीन दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारत में इस स्मार्टफोन को ग्लेशियर और नाइट कलर ऑप्शन में उतारा है. भारत में Nokia G20 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इसकी प्री बुकिंग 7 जुलाई से अमेज़न इंडिया तथा नोकिया की वेबसाइट पर शुरू होगी.
Nokia G20 में डुअल नैनो सिम, एंड्रॉयड 11, 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता तथा फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही कंपनी ने इसके लिए दो साल तक अपडेट प्रदान करने का वादा किया है.
इसके अलावा Nokia G20 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं. ऑनबोर्ड सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर (जी-सेंसर) और जायरोस्कोप शामिल हैं. फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. Nokia G20 फोन में 5,050mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का 8GB RAM वाला दमदार स्मार्टफोन
भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन
5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 10T स्मार्टफोन
5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Realme का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM
ओप्पो ला रहा नया स्मार्टफोन Oppo K9 5G डिस्प्ले और 64MP कैमरा है खूबी
Leave a Reply