ओप्पो ने हाल में चीन में अपने नए स्मार्टफोन Oppo K9 5G को लॉन्च किया था। यह फोन स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ आता है। चीन के एक टिप्स्टर की मानें तो कंपनी आजकल एक स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर वाले एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के मॉनिकर के बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन लीक्स्टर ने इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
मिलेगा 120Hz का AMOLED डिस्प्ले
टिप्स्टर के अनुसार ओप्पो के इस फोन में 6.43 इंच का AMOLED E1 Pro डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में कंपनी LPDDR4x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट ऑफर कर सकती है।
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।
50 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 4500mAh बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी 4500mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है, जो 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको सिंगल स्पीकर, डॉल्बी पैनारोमिक साउंड जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
टिप्स्टर ने यह भी बताया कि फोन का वजन 174 ग्राम और थिकनेस 7.9mm है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 2499 युआन (करीब 28,600 रुपये) के आसपास हो सकती है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वीवो ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन Vivo Y12A
अपने स्मार्टफोन से फौरन डिलीट कर दें ये 8 खतरनाक ऐप्स, Google ने भी हटाया
7 हज़ार से भी कम कीमत का हुआ इनफिनिक्स Smart HD स्मार्टफोन
लॉन्च से पहले लीक हुए ओप्पो Reno 6Z स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
भारत में लांच हुआ वन प्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G
Leave a Reply