सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM

सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM

प्रेषित समय :10:32:49 AM / Sat, Jun 26th, 2021

5G स्मार्टफोन्स को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है, और यही वजह है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने 5जी मॉडल लाने पर भी फोकस कर रही हैं. बात करें शियोमी की तो कंपनी ने हाल ही में Mi 11 सीरीज़ का 5जी मॉडल Mi 11X 5G पेश किया था. खास बात ये है कि कंपनी इस फोन पर बेहतरीन डील भी दे रही है. कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, लेकिन फोन को सिर्फ 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. Mi.com से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को HDFC क्रेडिट कार्ड और EasyEMI के तहत 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है.

इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ 1080x2400 पिक्सल रेजोलूशन मिलता है. इसका डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंट है जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में HDR10+ का सपोर्ट है.

Mi 11X क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आता है, और इस फोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि कंपनी के खुद की MIUI 12 से लैस है. शियोमी Mi 11X को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM+128GB और 8GB RAM+256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है.

फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा

ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि कंपनी के खुद की MIUI 12 से लैस है. कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. Mi 11X में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का कैमरा है.

वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है. सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4,250mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Xiaomi ला रही है नई टेक्नोलॉजी, सिर्फ आवाज से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!

वीवो ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन Vivo Y12A

अपने स्मार्टफोन से फौरन डिलीट कर दें ये 8 खतरनाक ऐप्स, Google ने भी हटाया

7 हज़ार से भी कम कीमत का हुआ इनफिनिक्स Smart HD स्मार्टफोन

लॉन्च से पहले लीक हुए ओप्पो Reno 6Z स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Nokia ने 8 हजार से भी कम कीमत में लांच किया नया स्मार्टफोन

Leave a Reply