शेयर मार्केट: रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, इन शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी

शेयर मार्केट: रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, इन शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी

प्रेषित समय :16:25:43 PM / Wed, Jul 7th, 2021

नई दिल्ली. सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद क्लोजिंग के समय के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193.58 अंक यानी 0.37 फीसद की बढ़त के साथ 53,054.76 अंक के स्तर पर बंद हुए. निफ्टी 4 61.40 अंक यानी 0.39त्न की तेजी के साथ 15,879.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर Tata Steel, JSW Steel, Bajaj Finserv, Hindalco एवं UPL के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया. दूसरी ओर, Titan Company, ONGC, Maruti Suzuki, SBI Life Insurance और Shree Cements के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

Sensex पर Tata Steel के शेयर में सबसे ज्यादा 4.91 फीसद की बढ़त दर्ज की गई. Bajaj Finserv, HDFC, Nestle India, Asian Paints, IndusInd Bank और Powergrid के शेयर एक फीसद से तेजी के साथ बंद हुए. इनके अलावा Bharti Airtel, SBI, Sun Pharma, ITC, Axis Bank, L&T, HCL Tech, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, TCS, HDFC Bank, Dr Reddy's, Hindustan Unilever Limited एवं Infosys के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.

इन शेयरों में रहा नुकसान

दूसरी ओर, Titan के शेयर में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली. इसके अलावा Maruti, Reliance, Bajaj Finance, Tech Mahindra, Bajaj Auto, NTPC, Ultratech Cement और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए.

जानिए इस तेजी की वजह

LKP securities  में प्रमुख (शोध) एस रंगनाथन ने कहा, ''मेटल स्टॉक्स के नेतृत्व में आज दोपहर में शेयर बाजार एक बार फिर से हरे निशान में आ गए. कैबिनेट में फेरबदल से भी बाजार प्रतिभागियों में एक तरह की दिलचस्पी पैदा हो गई क्योंकि हमने कुछ छोटे प्राइवेट बैंकों में काफी अधिक गतिविधियां देखीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तेजी, 395 प्वाइंट उछलकर सेंसेक्स बंद, निफ्टी भी 15,800 के ऊपर

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 166 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 15700 के पार

शेयर मार्केट: लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, 66 अंक नीचे सेंसेक्स

शेयर मार्केट और ज्योतिष शास्त्र

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 189 अंक फिसला, सुबह बढ़त के साथ खुले थे

शेयर मार्केट: 52,600 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी 66 अंकों की गिरावट

Leave a Reply