6000mAh बैटरी वाला Realme का नार्ज़ो 30A स्मार्टफोन हुआ सस्ता

6000mAh बैटरी वाला Realme का नार्ज़ो 30A स्मार्टफोन हुआ सस्ता

प्रेषित समय :08:00:11 AM / Fri, Jul 9th, 2021

रियलमी ने 6000mAh बैटरी वाला रियलमी नार्ज़ो 30A इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था. इस फोन बजट कीमत में 6000mAh की वजह से काफी पॉपुलर है. खास बात ये है कि रियलमी ने रियलमी डेज़ सेल का आयोजन किया है, जहां से इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. फरवरी में इस फोन को कंपनी ने इसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये, और 4GB+64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये रखी. लेकिन अब फोन के 3जीबी वाले मॉडल को सिर्फ 8,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि कंपनी इसपर 500 रुपये की छूट दे रही है.

रियलमी नार्ज़ो 30A में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720x1600 पिक्सल है. डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 3GB/4GB LPDDR4X RAM और 32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

कैमरे की बात करें फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है, साथ में पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा, अपर्चर एफ/2.0 है. फोन में सुपर नाइटस्केप मोड, तीन नाइट फिल्टर्स, क्रोमा बूस्ट, रेट्रो पोर्ट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स मिलेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्वाड रियर कैमरे के साथ नोकिया ने उतारा नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Nokia G20

5000mAh बैटरी के साथ टेक्नो स्पार्क गो 2021 स्मार्टफोन लॉन्च

3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का 8GB RAM वाला दमदार स्मार्टफोन

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन

5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 10T स्मार्टफोन

Leave a Reply