5000mAh बैटरी के साथ टेक्नो स्पार्क गो 2021 स्मार्टफोन लॉन्च

5000mAh बैटरी के साथ टेक्नो स्पार्क गो 2021 स्मार्टफोन लॉन्च

प्रेषित समय :11:38:57 AM / Sun, Jul 4th, 2021

बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने इसी हफ्ते अपना लो-बजट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क गो 2021 लॉन्च किया है. ये फोन कंपनी के पिछले फोन टेक्नो स्पार्क गो का अपग्रेडेड वेरिएंट है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh की दमदार बैटरी, एंड्रॉयड 10 और इसका 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. कंपनी ने इस फोन कीमत 7,299 रुपये रखी है, लेकिन प्रमोशनल ऑफर के तहत फोन को सिर्फ 6,699 रुपये में घर लाया जा सकता है.

फोन की पहली सेल 7 जुलाई 2021 दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ग्राहक इस फोन को हॉरिज़न ऑरेन्ज, माल्डीव्स ब्लू और गैलेक्सी ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है.

टेक्नो स्पार्क गो 2021 में 6.52 इंच का HD+ IPS LCD पैनल दिया गया है, जो कि वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9, पीक ब्राइटनेस 480 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.7% है. ये फोन MediaTek Helio A20 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन में खास है कैमरा

कैमरे के तौर पर टेक्नो स्पार्क गो 2021 के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल AI डुअल रियर कैमरा सेटअप, डुअल फ्लैश लाइट और 4X ज़ूम सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी कैमरा AI पोर्ट्रेट मोड, AI ब्यूटी मोड और वाइड सेल्फी मोड जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि ये सिंगल चार्ज में 36 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम स्लॉट, 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, A-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन

5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Realme का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 10T स्मार्टफोन

सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM

ओप्पो ला रहा नया स्मार्टफोन Oppo K9 5G डिस्प्ले और 64MP कैमरा है खूबी

Xiaomi ला रही है नई टेक्नोलॉजी, सिर्फ आवाज से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!

Leave a Reply