मुंबई. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा तेजी है तो निफ्टी 15750 के पार निकल गया है. बाजार को बैंक, फाइनेंशियल आटो और आईटी समेत हर सेक्टर से सपोर्ट मिल रहा है.
सेंसेक्स फिलहाल 253 अंक बढ़कर 52,639 के स्तर पर है. वहीं निफ्टी 70 अंक मजबूत होकर 15760 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ICICI BANK, अल्ट्राटेक सीमेंट, MARUTI और SBI टॉप गेनर्स हैं. जबकि एचयूएल और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. Dow Jones में 448 अंकों की तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में खरीदारी है.
आज के कारोबार में लार्ज कैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में हैं और 4 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. टॉप गेनर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, MARUTI, ICICI BANK, इंडसइंड बैंक, KOTAK BANK, AXIS BANK, SBI, इंफोसिस और TITAN शामिल हें. जबकि टॉप लूजर्स में HDFC BANK, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और DR REDDY शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कारोबारी बने तेजप्रताप, मार्केट में लालू और राबड़ी के नाम पर बाजार में लॉन्च किये प्रोडक्ट
व्हेल मछली की उल्टी का अवैध कारोबार, 6 करोड़ की एम्बरग्रीस के साथ मुंबई मेें दो गिरफ्तार
Leave a Reply