रजनीकांत का राजनीति में नहीं आने का बेहतर फैसला!

रजनीकांत का राजनीति में नहीं आने का बेहतर फैसला!

प्रेषित समय :07:14:13 AM / Tue, Jul 13th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. यदि किसी को जनता को अच्छे दिनों के सपने दिखा कर वोट बटोरने की कला आती हो, प्रजातांत्रिक ठगी करके गायब हो जाने का जादू आता हो, तब ही उसे राजनीति में जाना चाहिए?

खबर है कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने फैसला लिया है कि वे राजनीति में नहीं जाएंगे!

यकीनन, यह बेहतर फैसला है, क्योंकि, रजनीकांत ने जो नाम कमाया है, यदि उसे सलामत रखना हो तो आज की राजनीति में उन्हें नहीं जाना चाहिए था और उन्होंने यही किया है.

रजनीकांत अच्छे इंसान हो सकते हैं, लेकिन अच्छा राजनेता बनना बहुत मुश्किल काम है और उनसे तो जनता बहुत उम्मीदें भी रखती है, लेकिन आज के राजनीतिक माहौल में वे जनता की उम्मीदों पर खरे कैसे उतरते?

वैसे भी अब दक्षिण भारत की राजनीति बहुत बदल चुकी है. कभी वहां की सियासत में सिनेमाई सितारों का दबदबा था, लेकिन अब सितारा युग समाप्त हो चुका है. कमल हासन का सियासी हश्र बताता है कि अब केवल सिनेमाई लोकप्रियता के दम पर राजनीति में कामयाबी नहीं पाई जा सकती है.

खबरों पर भरोसा करें तो रजनीकांत ने अपनी पार्टी को भी खत्म करने का ऐलान कर दिया है, अलबत्ता, पार्टी से जुड़े पदाधिकारी रजनीकांत फैन क्लब असोसिएशन का हिस्सा बने रहेंगे.

सियासी सयानों का मानना है कि रजनीकांत के राजनीति से दूर होने के कारण वैसे तो किसी दल को कोई खास फायदा-नुकसान नहीं होगा, लेकिन बीजेपी की दक्षिण भारत की सियासी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है!

https://twitter.com/rajinikanth

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रजनीकांत का बड़ा ऐलान: राजनीति को कहा अलविदा, कभी ना आने का लिया फैसला

डाॅ. हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर की राजनीतिक हत्या किसने की?

डाॅ प्रदीप भटनागर के नजरिए से- मोदी की राजनीति और आज का कैबिनेट विस्तार!

हरियाणा: टीचर्स भर्ती घोटाले में दस साल की सजा काट रहे ओमप्रकाश चौटाला रिहा, राज्य की जाट राजनीति में हलचल

वैक्सीन की कमी की शिकायत पर बोले डॉ हर्षवर्धन: राजनीति करने की बेशर्म ललक से बचना चाहिए

बंबई हाईकोर्ट का सरकार को निर्देश: कोरोना महामारी के दौरान राजनीतिक रैलियां रोकें

Leave a Reply