नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन संबंधी खबरों के बीच आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही.
गौरतलब है कि एसबीएसपी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा था कि वह चुनाव के लिए गठबंधन करने के मकसद से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से इस सप्ताह मुलाकात करेंगे. इस बयान को लेकर सिंह ने राजभर पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया.
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ओपी राजभर जी झूठ बोल रहे हैं. केजरीवाल जी की उनसे कोई मुलाकात तय नहीं हुई है और ना ही उनसे किसी तरह का गठबंधन हो रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि केजरीवाल जी से ओम प्रकाश राजभर जी की मुलाकात के बारे में जो भी खबर प्रकाशित हो रही है, वह झूठी और बेबुनियाद हैं. मीडिया से अनुरोध है कि ऐसी कोई भी खबर चलाने से पहले सही जानकारी हासिल कर लें.
राजभर ने कहा था कि वह सिंह की मौजूदगी में 17 जुलाई को केजरीवाल के साथ मुलाकात करेंगे. राजभर ने कहा था कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में आप को शामिल करने को लेकर बातचीत की जाएगी. भागीदारी संकल्प मोर्चा राजभर की अगुवाई में छोटे दलों का एक गठबंधन है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मैक्रोनी खाने से पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बच्चों की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से दो अलकायदा आतंकियों को लिया हिरासत में, विस्फोटक बरामद
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों में इतिहास रचने के करीब भाजपा, 292 सीटों पर निर्विरोध जीत
3.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ ही देश में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में भारी बवाल, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में कई जगह भिड़ंत
उत्तर प्रदेश में पांच जुलाई से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम
Leave a Reply