उत्तर प्रदेश में पांच जुलाई से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम

उत्तर प्रदेश में पांच जुलाई से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम

प्रेषित समय :10:33:07 AM / Sat, Jul 3rd, 2021

लखनऊ. यूपी अनलॉक के क्रम में सोमवार 5 जुलाई से प्रदेश में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल  खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. सीएम योगी ने शुक्रवार को टीम-9 संग बैठक कर सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस का असर सिनेमा हॉल संचालकों के कारोबर पर पड़ रहा है. कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए ही 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम व स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ खोलने की इजाजत दी जाए.

सीएम योगी ने इस दौरान हेल्थ एटीएम बनाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में गांवों, छोटे कस्बों व महानगरीय क्षेत्रों में ‘हेल्थ एटीएम’ की स्थापना की जाए. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद अत्याधुनिक मशीनों के जरिए से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, हाइड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर न्यूनतम है. प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

यूपी में अमानवीयता मात्र 15 हजार के लिए अस्पताल में ढाई महीने तक पड़ा रहा कोरोना संक्रमित मरीज का मृतदेह

यूपी: देर रात शायर मुनव्वर राना के घर अचानक पहुंची पुलिस, परिवार ने लगाया परेशान करने का आरोप

यूपी: 25 साल के दामाद से 50 साल की सास को हुआ प्यार, दोनों ने भागकर रचा ली शादी

दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, यूपी-बंगाल में बारिश की चेतावनी

यूपी के मेरठ में साधु की पीट-पीटकर हत्या से मचा हड़कंप, क्षेत्र में तनाव

Leave a Reply