UP में कांवड़ यात्रा पर नहीं लगेगा बैन, कांवड़ियों को मिलेगी सुरक्षा और सुविधा: CM योगी आदित्यनाथ

UP में कांवड़ यात्रा पर नहीं लगेगा बैन, कांवड़ियों को मिलेगी सुरक्षा और सुविधा: CM योगी आदित्यनाथ

प्रेषित समय :07:32:28 AM / Tue, Jul 13th, 2021

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवभक्तों द्वारा निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. न्यूज 18 को दिये गये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर किसी भी तरह का कोई बैन नहीं लगेगा. हालांकि, मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शिवभक्तों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही सीमित संख्या में कांवड़ यात्रा पर निकालने की अपील भी की है.

सीएम योगी ने कहा, 'इस संबंध में हमने एक बैठक की है, जिसमें कांवड़ संघों के साथ संवाद करने का निर्देश दिया गया है. जिन लोगों का कांवड़ यात्रा करने का संकल्प है, हम उन्हें नहीं रोकेंगे. कांवड़ यात्रा पर हम बैन नहीं लगाने जा रहे हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी जाएगी. हम कांवड़ियों को हर प्रकार की सुविधा भी देंगे और सुरक्षा भी देंगे.'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'कोरोना का खतरा प्रयागराज में माघ मेले के दौरान भी था, लेकिन माघ मेला के दौरान हमने सावधानी बरती. माघ मेला में हर दिन 20 लाख लोग प्रयागराज में डेढ़ माह तक रहे. मुख्य-मुख्य स्नानों पर एक से डेढ़ करोड़ लोगों ने स्नान भी किया, लेकिन हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी बरती गई, कोरोना टेस्ट किये गये. इसके बाद हम लोगों ने शिवरात्रि से होली तक वृंदावन में वैष्णव कुंभ का भी बहुत सफल आयोजन किया. वहां पर भी हमने हर एक स्तर पर सावधानी बरती.'

अंत मे सीएम योगी ने यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर बरकरार संशय को खत्म करते हुए कहा कि हम उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को भी बैन नहीं करेंगे. ये केवल गाजियाबाद से हरिद्वार तक ही नहीं जाती है. प्रयागराज से काशी, अयोध्या से बस्ती, बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद जैसे हर एक जगह पर निकलती है. हम कांवड़ियों को सुविधा और सुरक्षा भी देंगे और हमारा निचले स्तर पर संवाद भी है कि कांवड़ संघ सिर्फ सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को जाने दें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी की प्रस्तावित एक बच्चा नीति पर विहिप ने आपत्ति जताई, विपक्ष भी जनसंख्या नियंत्रण मसौदे पर खफा

यूपी में सपा का चुनावी कार्ड: 10 लाख युवाओं को नौकरी और 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, अखिलेश का ऐलान बाकी

दिल्ली तक मानसून पहुंचने में फिर देरी, हरियाणा-यूपी में बारिश की संभावना

राजस्थान और यूपी में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 60 से ज्यादा की मौत

यूपी में प्राकृतिक कहर : आकाशीय बिजली गिरने आठ महिलाओं समेत 32 लोगों की मौत

यूपी साइबर सेल ने किया फर्जी आरटीओ रैकेट का भंडाफोड़, आरोपियों ने इन राज्यों में की 100 करोड़ की ठगी

Leave a Reply