डोमिनिका कोर्ट से भारत को झटका, कहा- सुनवाई तभी होगी जब स्वस्थ्य हो जाएगा मेहुल चोकसी

डोमिनिका कोर्ट से भारत को झटका, कहा- सुनवाई तभी होगी जब स्वस्थ्य हो जाएगा मेहुल चोकसी

प्रेषित समय :13:02:03 PM / Tue, Jul 13th, 2021

रोसेउ. डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के आरोपों में सुनवाई का सामना करने के लिए भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमनिका सिर्फ तभी आएगा जब डॉक्टर उसे सुनवाई में शामिल होने के लिए स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र दे देंगे. मीडिया ने डोमिनिका हाईकोर्ट से चोकसी को मिली जमानत की शर्तों का हवाला देते हुए यह खबर दी.

कैरेबियाई देश से चोकसी को वापस लाने के भारतीय प्रयासों को बड़ा झटका देते हुए डोमिनिका हाईकोर्ट के जज बर्नी स्टीफेंसन ने फरार उद्योगपति को एंटीगा और बारबुडा लौटने की इजाजत दे दी, जहां वह माउंट सेंट जॉन्स मेडिकल सेंटर में तंत्रिकारोग विशेषज्ञ हेडेन ओसबोर्न से चिकित्सकीय परामर्श ले सकेगा. चोकसी 2018 से एंटीगा और बारबुडा के नागरिक के तौर पर रह रहा है.

हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि चोकसी को उपचार में शामिल विशेषज्ञ और एंटीगा में अपने पते में किसी तरह के बदलाव के बारे में अदालत को सूचित करना होगा. वेबसाइट की खबर के अनुसार न्यायाधीश ने कहा कि चोकसी तभी डोमिनिका लौटेगा जब कोई डॉक्टर प्रमाणित करेगा कि वह मुकदमे के लिए फिट है. चोकसी ने स्थानीय पुलिस द्वारा डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले में और वहां के एक मंत्री के उसे प्रतिबंधित अप्रवासी घोषित करने के फैसले की न्यायिक समीक्षा का अनुरोध किया है. मामले में अब सुनवाई 26 जनवरी, 2022 तक के लिए टाल दी गई है.

खबर में कहा गया है कि डोमिनिका में कथित अवैध प्रवेश को लेकर एक मजिस्ट्रेट के समक्ष जारी सुनवाई भी स्थगित कर दी गई. हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि लौटने के बाद उसे डोमिनिका में अपने पते के बारे में अदालत को सूचित करना होगा और 48 घंटों के भीतर उनकी जमानत की समीक्षा की जाएगी.

जमानत की सुनवाई तब हुई जब वकीलों ने अदालत को उसके बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में सूचित किया. डॉक्टरों ने उसे न्यूरोपैथी विशेषज्ञों द्वारा उसकी चिकित्सा स्थिति की तत्काल समीक्षा करने की सलाह दी है. डोमिनिका के प्रिंसेस मार्गरेट अस्पताल के डॉक्टर येरांडी गाले गुटिरेज और रेने गिल्बर्ट वेरानेस द्वारा हस्ताक्षरित 29 जून की सीटी स्कैन रिपोर्ट में कहा गया है, सेवाएं वर्तमान में द्वीप पर उपलब्ध नहीं हैं.

पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित चोकसी को वापस लाने के भारतीय प्रयासों के लिए डोमिनिका हाईकोर्ट का आदेश एक बड़ा झटका है. चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया था कि एंटीगा और बारबुडा से भारतीय मूल के पुरुषों और बारबरा जाबेरिका नाम की एक रहस्यमयी महिला द्वारा रची गई साजिश में उसका अपहरण कर लिया गया था, जिसने पिछले छह महीनों के दौरान उससे दोस्ती की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल के रास्ते भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी, कुछ कश्मीर भी गए: कोलकाता पुलिस

आसुस की नई सीरीज जल्द भारत में करेगी एंट्री, 16 GB रैम के साथ ये होंगे खास फीचर्स

अफगानिस्तान :कंधार में बढ़ी तालिबान की पकड़, भारत ने सारे राजनयिकों और स्टाफ को बुलाया वापस

ट्विटर ने भारत में विनय प्रकाश को नियुक्त किया शिकायत निवारण अधिकारी

कंधार तक पहुंचा तालिबान, भारत ने अपने सारे राजनयिकों और स्टाफ को निकाला बाहर

दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी, मिलेगी गर्मी से राहत

Leave a Reply