दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी, मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी, मिलेगी गर्मी से राहत

प्रेषित समय :09:53:57 AM / Sun, Jul 11th, 2021

नई दिल्ली. दिल्लीवासियों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसून एक दिन के भीतर सक्रिय हो जाएगा. पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बना दी हैं और इसके एक दिन के भीतर दिल्ली, हरियाणा व पंजाब सहित उत्तर भारत के हिस्सों में छाने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश होगी. अनुमान के मुताबिक 10-13 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश होगी. वहीं 11 से 13 जुलाई के बीच हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान स्थितियां दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों और पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान के कुछ और हिस्सों के ऊपर दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढऩे के लिए अनुकूल बनी रहेगी. उसने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान देश के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी और पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 11 जुलाई को पहुंचने का अनुमान है. देश के बाकी बचे हिस्सों में यह 12 जुलाई को पहुंच सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्ती की तैयारी: देना पड़ सकता है 1 लाख रुपये तक जुर्माना

देश में कोरोना वैक्सीनेशन में दिल्ली और केरल का सबसे अच्छा प्रदर्शन, पंजाब एवं कर्नाटक फिसड्डी

दिल्ली सरकार का ऐलान, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे तीन करोड़

चिराग पासवान को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, लोकसभा स्पीकर के फैसले के खिलाफ अर्जी खारिज

दिल्लीवासियों को आज मिल सकती है राहत, कई राज्यों में मध्यम बारिश होने की संभावना

दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप ने कहा: अपनी इच्छा से लगाई प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक

Leave a Reply