नई दिल्ली. प्रकाश को शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही ट्विटर ने भारत में नियुक्त किए गए अधिकारी का स्थानीय पता भी दिया है. अगर कोई संपर्क करना चाहता है तो वह मुलाकात भी कर सकता है. ट्विटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विनय प्रकाश की ईमेल आईडी [email protected] है.
वहीं कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में द स्टेट बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर इनका दफ्तर है. कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है. हाल ही में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ ट्विटर के गतिरोध पर कहा था कि भारत में रहने और काम करने वालों को देश के नियमों का अनुपालन करना होगा.
8 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान नये आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ गतिरोध की स्थिति का सामना कर रहे ट्विटर ने अदालत को बताया था कि उसने एक अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है, जो भारत के निवासी हैं.
साथ ही उसने यह भी कहा था कि वह (ट्विटर) नियमों के मुताबिक आठ हफ्तों में इस पद के लिए नियमित अधिकारी की नियुक्ति करने का प्रयास करेगा. इस पर, अदालत ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को नये नियमों के अनुपालन पर एक हलफनामा,अमेरिका में नोटरी द्वारा सत्यापित, दाखिल करने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली सरकार का ऐलान, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे तीन करोड़
दिल्लीवासियों को आज मिल सकती है राहत, कई राज्यों में मध्यम बारिश होने की संभावना
चिराग पासवान को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, लोकसभा स्पीकर के फैसले के खिलाफ अर्जी खारिज
देश में कोरोना वैक्सीनेशन में दिल्ली और केरल का सबसे अच्छा प्रदर्शन, पंजाब एवं कर्नाटक फिसड्डी
दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्ती की तैयारी: देना पड़ सकता है 1 लाख रुपये तक जुर्माना
दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप ने कहा: अपनी इच्छा से लगाई प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक
Leave a Reply