कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के तत्वाधान में दिनांक 14 जुलाई 2021 को प्रात: 10.00 बजे से उमरावमल पुरोहित सभागार रेलवे स्टेशन रोड कोटा जं. में कोरोना का द्वितीय डोज का कैम्प लगाया जा रहा है. इस केम्प में रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही अन्य लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा जं. में कोविशील्ड का द्वितीय डोज लगाया जायेगा. श्री गालव ने रेलकर्मचारी व उनके परिवारजनों व आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि समय पर उपस्थित होकर कोरोना का द्वितीय डोज लगवाये तथा कोरोना को भगायें तथा अपने साथ आधार कार्ड जरूर साथ लावें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा-इन्दौर वाया छबड़ा, बांरा, रूठियाई ट्रेन का संचालन 12 जुलाई से होगा, WCREU की मांग पर निर्णय
जयपुर रेलवे बैंक ने कोटा रेलवे अस्पताल को डोनेट किये 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पमरे के कोटा रेल मंडल ने 60 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा, एक महीने में की 655 वैगनों की मरम्मत
कोटा रेल मंडल ने एक महीने में की 655 वैगनों की मरम्मत, तोड़ा 60 वर्षों का रिकॉर्ड
इंदौर के युवक ने कोटा के युवक को लगाया चूना, गर्भवती पत्नी की करा दी शादी
रंग लाए WCREU के प्रयास, कोटा में स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक स्वीकृत किए गए कई अनुदान
डबलूसीआरईयू के प्रयासों से मंडल रेल चिकित्सालय कोटा को मिले 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
Leave a Reply