(1) चन्द्रमा कर्क लग्न में लग्नेश:- मीन लग्न में पंचमेश वृश्चिक लग्न में नवमेश बनकर शुभ फल करता है.
(2) चन्द्रमा मिथुन लग्न में द्वतीयस- सिंह लग्न में द्वादशेश -धनुलग्न में अष्टमेश बनकर अपनी दशा में सम फल करता है.
(3)वृष लग्न में तृतीयेश - कुम्भ लग्न में षष्ठेश - कन्या लग्न में लाभेश - मेष लग्न में चतुर्थेश -मकर लग्न में सप्तमेश -- तुला लग्न में दशमेश होकर खराब फल देता है.
(4) शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा- से दशमी- तिथि तक चन्द्रमा मध्य बलि होता है इसके बाद-- दस दिन अति बलवान ओर शुभ फल करता होता है ! अंतिम- दस दिन चन्द्रमा बलहीन होता है!
चन्द्रमा महादशा फल:
चन्द्रमा की उत्तम दशा में माता का सुख - ग्रह - लक्ष्मी -वाहन -- यश की प्राप्ति होती है.
चन्द्रमा की पाप दशा में धन की हानि -, कृपण - बुद्धि - द्रव्य की हानि व माता को कष्ट होता है.
यदि जातक की कुंडली मे चन्द्रमा अपनी उच्च राशि मे होकर व केंद्र या त्रिकोण में हो व शुभ ग्रह से युक्त हो और शुक्ल पक्षीय हो और बली हो तो ---
जातक को जीवन मे सभी सुख सुविधा - भाग्यवान व धन संपदा का स्वामी होता है घर मे शुभ कार्य - वाहन लाभ - धन की समृद्धि होती है.
यदि जातक की कुंडली मे शुभ अवस्था में है चन्द्रमा के दशा में है तो पुत्र लाभ और विद्या लाभ होता है
यदि चन्द्रमा जातक के कुंडली मे नीच राशि मे है व निर्बल है तो ऐसे चन्द्रमा के दशा में धन हानि - शारीरिक व मानसिक कष्ट - माता को कष्ट होता है !
मन में घबराहट रहती है, किसी अनहोनी का डर बना रहता है .
टेंशन, डिप्रेशन बढ़ जाता है .
हृदय रोग हो सकता है. हृदय में ब्लड की सप्लाई में बाधा आती है.
मकान, वाहन, जमीन सम्बन्धी मामलों से परेशानी बढ़ती है.
माता के सुख में कमी आती है.
माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चंद्रमा मन और मस्तिष्क संबंधी देता है, परेशानी, अशुभ स्थिति में आत्महत्या तक करने को मजबूर कर देता
यह ग्रह देते हैं भयंकर रोग, पढ़ें चौंकाने वाले ज्योतिष रहस्य
ज्योतिष के विशेष 40 योग, कहीं ऐसे योग आप की कुण्डली में तो नही है!
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 17 जुलाई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
हर किसी की ज्योतिष सलाह मानना हो सकता है हानिकारक
मुकदमा जीतने के ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष शास्त्र से जानें व्यक्ति मादक पदार्थो का सेवन करता है या नहीं?
Leave a Reply