कार के बोनट पर बैठकर शादी में पहुंची दुल्‍हन, पुलिस ने कई के खिलाफ दर्ज किया केस

कार के बोनट पर बैठकर शादी में पहुंची दुल्‍हन, पुलिस ने कई के खिलाफ दर्ज किया केस

प्रेषित समय :08:51:43 AM / Wed, Jul 14th, 2021

पुणे में एक दुल्‍हन पर उसकी शादी वाले दिन ही एफआईआर दर्ज हो गई है. पुलिस ने 23 वर्षीय एक दुल्हन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है. यह महिला अपने विवाह समारोह स्थल जाने के दौरान एक चलती एसयूवी के बोनट पर बैठी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यह जानकारी महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने मंगलवार को दी.

लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवे घाट जा रहा था.

अधिकारी ने बताया, ‘महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है. उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जेल में बंद कैदी का इंटरव्यू लेने पहुंची महिला को हुआ प्यार, दोनों करेंगे शादी

असम में झूठ बोलकर शादी करने के खिलाफ लाएंगे कानून, सभी के लिए होगा एक समान: हिमंत बिस्व सरमा

इन चार कारणों से शादी करने से कतराते हैं ज्यादातर यंगस्टर्स

सात फेरों से पहले इसलिए मंडप छोड़कर जंगल में भागा दूल्हा, पांच घंटो बाद पुलिस ने पकड़ाया, कराई शादी

लड़की ने अपनी शादी में पहना गोलगप्पों से बना हार-क्राउन

Leave a Reply