केंद्र के बाद अब यूपी सरकार देगी कर्मचारियों को भत्ता का तोहफा

केंद्र के बाद अब यूपी सरकार देगी कर्मचारियों को भत्ता का तोहफा

प्रेषित समय :11:52:43 AM / Thu, Jul 15th, 2021

लखनऊ. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देते हुए मंहगाई भत्ता और महंगाई राहत के भुगतान को बढ़ा दिया है. अब खबर है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद योगी सरकार भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर को बढ़ा सकती है.

वहीं प्रदेश सरकार से डीए की बढ़ोत्तरी को लेकर उत्तर प्रदेश सचिवालय चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहम्मद अख्तर सिद्धिकी ने अनुरोध किया है. सिद्धिकी ने राज्य सरकार से डीए देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि वह भी महंगाई भत्ते को बढ़ाने की घोषणा करें.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने कहा केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 11 प्रतिशत डीए और डीए को बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार भी महंगाई भत्ते की रोकी गई किश्तों का भुगतान एकमुश्त करने संबंध अपने वादे को पूरा करे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी चुनाव से पहले आरएसएस में बदलाव, बंगाल में हार से संघ की रणनीति पर उठे थे सवाल

यूपी की प्रस्तावित एक बच्चा नीति पर विहिप ने आपत्ति जताई, विपक्ष भी जनसंख्या नियंत्रण मसौदे पर खफा

यूपी में सपा का चुनावी कार्ड: 10 लाख युवाओं को नौकरी और 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, अखिलेश का ऐलान बाकी

दिल्ली तक मानसून पहुंचने में फिर देरी, हरियाणा-यूपी में बारिश की संभावना

राजस्थान और यूपी में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 60 से ज्यादा की मौत

यूपी में प्राकृतिक कहर : आकाशीय बिजली गिरने आठ महिलाओं समेत 32 लोगों की मौत

Leave a Reply