रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी पहली बार 15,900 के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी पहली बार 15,900 के पार

प्रेषित समय :17:12:55 PM / Thu, Jul 15th, 2021

नई दिल्ली. आज 15 जुलाई के कारोबारी दिन BSE Sensex और Nifty50 पर बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ और दोनों ही इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गए. फ्यूचर और ऑप्शंस के साप्ताहिक एक्सपायरी वाले दिन आज सेंसेक्स पहली बार 53100 और निफ्टी 15900 के ऊपर चढ़कर बंद हुआ है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 254.80 अंकों की तेजी के साथ 53,158.85 पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 70.25 अंकों की तेजी के साथ 15,924.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर आज 17 स्टॉक्स और निफ्टी50 पर 27 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी फार्मा और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं जबकि रिलायंस और टीसीएस गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई पर आज इंफोसिस के शेयरों में खरीदारी के चलते यह 1597.25 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. एक दिन पहले इंफोसिस ने जून 2021 तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान किया था. एचसीएल के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी रही.

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एचसीएलटेक के शेयरों में रही और इसके बाद एलटी और टेकएम में सबसे अधिक खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली भारती एयरटेल, एमएंडएम और एशियन पेंट में रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 397 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 अंक के पार

वैश्विक रुझानों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, सभी सेक्टर्स में उछाल

शेयर मार्केट: सपाट स्तर पर बंद बाजार, सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में 2.80 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 52600 और निफ्टी 15700 के पार

शेयर मार्केट: निफ्टी 38 पॉइंट गिरकर 15,700 के नीचे आया, सेंसेक्स भी 182 अंक लुढ़का, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस में तेज गिरावट

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 52300 और निफ्टी 15700 के नीचे

Leave a Reply