नई दिल्ली. सोने एवं चांदी के भाव में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली. दिल्ली में सोने के दाम में 177 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला. इससे सोने का रेट 47,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को हाजिर बाजार में सोने का रेट 47,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में उछाल देखने को मिला. इससे घरेलू स्तर पर भी सोने के रेट में तेजी देखने को मिली. दिल्ली में चांदी की कीमत में 83 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई. इससे शहर में चांदी की कीमत 68,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव बढ़त के साथ 1,831 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. इसी तरह चांदी की कीमत 26.30 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही. अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट और डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने का भाव 1,830 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने-चांदी की कीमत में आया उछाल, गोल्ड में हुई 100 रुपये की बढ़त
जबलपुर के किसान के घर से लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवर चोरी
सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी में गिरावट
खुशखबरी! सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट, ₹8,750 सस्ता हुआ सोना
सोने-चांदी में तेजी, दो हफ्ते की हाई पर पहुंची कीमतें
दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सोने का भाव
सोने की कीमतों में जोरदार तेजी, चांदी के दाम में भी हुआ इजाफा
Leave a Reply