सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी में गिरावट

सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी में गिरावट

प्रेषित समय :12:24:55 PM / Fri, Jul 9th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय घरेलू बाजार में सोने में सुस्ती देखी गई तो वहीं, वैश्विक स्तर पर सोने में मजबूती दिख रही है. दिल्ली में सोना 47 हजार के आसपास चल रहा है.

बीते दिन रुपये के मूल्य में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 9 रुपये की तेजी के साथ 46, 991 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ. वहीं, इसी के साथ चांदी की कीमत में 902 रुपये की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद 67,758 रुपये प्रति किलोग्राम भाव हुआ.

मंगलवार को सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी. मंगलवार को सोने का भाव 448 रुपये की तेजी के साथ 47,747 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ था. वहीं चांदी की कीमत में 213 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखा गया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के भाव पर नजर डालें तो सोने की कीमत 47956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी 69864 रुपये प्रति किलो रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने-चांदी में तेजी, दो हफ्ते की हाई पर पहुंची कीमतें

दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सोने का भाव

सोने की कीमतों में जोरदार तेजी, चांदी के दाम में भी हुआ इजाफा

सोने के दाम में फिर आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की

जबलपुर में सूने घर का ताला तोड़कर चोरी, 5 लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवर ले गए चोर

सोने की कीमत में गिरावट जारी, बढ़े चांदी के भाव

Leave a Reply