लखनऊ में हाईस्कूल पास बन सकेंगे बागवानी के बॉस, नि:शुल्क मिलेगा माली प्रशिक्षण

लखनऊ में हाईस्कूल पास बन सकेंगे बागवानी के बॉस, नि:शुल्क मिलेगा माली प्रशिक्षण

प्रेषित समय :07:56:28 AM / Fri, Jul 16th, 2021

यदि आप हाईस्कूल या इंटर पास हैं और बागवानी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप बागवानी के बॉस बन सकते हैं. आलमबाग के राजकीय उद्यान में न केवल युवाओं को बागवानी की ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी निश्शुल्क मिलेगी. अगले महीने से प्रशिक्षण शुरू होने की संभावना है.

उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से माली प्रशिक्षण के लिए राजकीय उद्यान को केंद्र बनाया गया है. एक बैच में 25 युवाओं को माली का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए क्लास रूम बनाने का कार्य पूरा हो गया है. माली प्रशिक्षण के साथ कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी सभी युवाओं को दी जाएगी. उप्र कौशल विकास मिशन की अनुमति के साथ ही प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. प्रशिक्षण निश्शुल्क मिलेगा.

हाईस्कूल या इंटर पास युवा जिनकी उम्र 14 से 35 वर्ष के बीच है, वे प्रशिक्षण ले सकते हैं. इसके लिए युवाओं को उप्र कौशल विकास मिशन के वेबपोर्टल (यूपीएसडीएम.जीओवी.इन) पर पंजीयन कराना होगा. वेबपोर्टल में माली ट्रेड के प्रशिक्षण की जानकारी मिल जाएगी. पहले चरण में एक बैच ही चलेगा. प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को नौकरी भी दिलाई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इस खूबसूरत शहर में रहने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका : शिक्षा मंत्री

इसरो ने स्नातक और टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप के लिए मांगे आवेदन

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

Leave a Reply