जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका : शिक्षा मंत्री

जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका : शिक्षा मंत्री

प्रेषित समय :11:47:42 AM / Wed, Jul 7th, 2021

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेन के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. साथ ही जिन उम्मीदवारों ने पहले और दूसरे चरण के लिए आवेदन नहीं किया था उनको आवेदन का एक और मौका दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से तीसरे और चौथे चरण में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गई है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों को तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जो छात्र कोरोना या किसी और परिस्थिति के कारण तीसरे सेशन के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब 6 से 8 जुलाई की रात तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं चौथे चरण के लिए 09 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो छात्र परीक्षा का केंद्र बदलना चाहते हैं वे भी 6 से 8 जुलाई के बीच लॉग इन कर ऐसा कर सकेंगे. छात्रों की सुविधा को देखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने का ऑप्शन दिया जाएगा.

JEE Main 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

जेईई मेन की वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर दिख रहे ‘JEE Main 2021: New Registration and Registration Form Correction’ लिंक पर क्लिक करें.

अब खुल रहे नए पेज पर खुद को रजिस्टर्ड करके यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.

अब लॉगइन आईडी से लॉगइन करके आवेदन फॉर्म को पूरा करें.

आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लें.

डायरेक्ट लिंक से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

इस साल परीक्षा 4 बार होगी

आपको बता दें कि इस बार से JEE Main की परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी. पहले सत्र की परीक्षा फरवरी में हुई. दूसरे सत्र की परीक्षा 15,16,17, 18 मार्च 2021 को हुई. एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा. हर छात्र को नया फेस्क मास्क दिया जाएगा. एक समय पर सभी परीक्षा केंद्र के गेट पर एकत्रित न हो, इसके लिए उन्हें अलग अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया जाएगा. जिस कंप्यूटर पर परीक्षार्थी एग्जाम देगा, उस कंप्यूटर को अगली शिफ्ट में यूज नहीं किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

इंडियन एयरफोर्स में 357 पदों पर आज है आवेदन की आखिरी तारीख

CBSE ने लांच किया DADS पोर्टल, डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए छात्र कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस-बीपीएस भर्ती के लिए 28 जून तक करें आवेदन

नारद स्टिंग केस: SC ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश को रद्द किया, ममता को 28 जून तक आवेदन दाखिल करने का निर्देश

इस साल भारतीय मुसलमान नहीं कर सकेंगे हज, भारतीय हज समिति ने रद्द किए सभी आवेदन, सऊदी ने नहीं दी यात्रा की मंजूरी

Leave a Reply