नई दिल्ली. भारत जनसंख्या वृद्धि से परेशान है, वहीं इटली जैसे सुंदर देश में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां लोगों की जनसंख्या घटती जा रही है. अगर यहां जाकर कोई बसेगा, तो सरकार उन्हें यहां रहने के पैसे देगी. ये इलाका है इटली का कलैब्रिया क्षेत्र. इसकी जनसंख्या काफी कम हो चुकी है. कुछ लोग पलायन कर गए तो अब तमाम लोग यहां बसने ही नहीं आते है. ऐसे में सरकार 28 हजार यूरो यानी करीब 24.76 लाख रुपये देकर लोगों को यहां बसाना चाहती है. ये रकम उन्हें एक्टिव रेसिडेंसी इनकम के तहत मिलेगी.
ये होंगे नियम और शर्तें
अब इतनी अच्छा मौका मिल रहा है, तो कुछ शर्तें भी ज़रूर होंगी. रिपोर्ट के मुताबिक इटली के कलैब्रिया क्षेत्र में बसने के लिए उम्र की सीमा तय की गई है. इसके मुताबिक यहां बसने की इच्छा रखने वाले लोगों की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए.
इसके अलावा यहां बसने वाले लोगों को कलैब्रिया क्षेत्र में ही नया बिजनेस शुरू करना होगा. ये बिजनेस यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होगा जो लोग यहां शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन के 90 दिनों के अंदर ही बिजनेस सेट अप करना ज़रूरी होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के बेहद ही पास है खूबसूरत मोरनी हिल्स, आज ही बनाएं घूमने का प्लान
आसमान में ऐसा दिखाई दिया स्ट्रॉबेरी मून, NASA ने शेयर की खूबसूरत फोटो
फैशन और खूबसूरती में मॉडल्स को टक्कर देती हैं इजरायली सेना की महिलाएं
खूबसूरत त्वचा के लिए लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव, बनेगी नेचुरली स्किन
गर्मियों में पैरों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए आजमाएं ये टिप्स
Leave a Reply