अमेरिका के टेक्सास में पुलिस और गनमैन के बीच फायरिंग, एक अधिकारी की मौत, तीन घायल

अमेरिका के टेक्सास में पुलिस और गनमैन के बीच फायरिंग, एक अधिकारी की मौत, तीन घायल

प्रेषित समय :11:34:56 AM / Fri, Jul 16th, 2021

लेवलैंड. पश्चिमी टेक्सास के एक छोटे से शहर में एक बंदूकधारी और पुलिस के बीच गोलीबारी के बाद एक अधिकारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे के करीब लेवलैंड के आवासीय इलाके में हुई. घटना में शामिल व्यक्ति के पास हथियार होने की जानकारी मिली थी. पुलिस और सशस्त्र व्यक्ति के बीच का टकराव तेजी से बढ़ा, दोनों के बीच उस वक्त गोलीबारी शुरू हो गई जब संदिग्ध ने खुद को एक घर के भीतर बंद कर लिया और इसके बाद गतिरोध शुरू हो गया.

यह तत्काल साफ नहीं हो पाया कि व्यक्ति ने खुद को घर के भीतर क्यों बंद कर लिया या गोली किस वजह से चलाई. शेरिफ कार्यालय के बयान के मुताबिक घायल हुए तीन अधिकारियों को लुब्बोक के एक अस्पताल ले जाया गया. लेवलैंड अस्पताल ले जाए गए अधिकारी सार्जेंट जोश बार्टलेट की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बार्टलेट शेरिफ की सामरिक इकाई के कमांडर थे. जस्टिस ऑफ द पीस एंड कॉन्स्टेबल्स एसोसिएशन ऑफ़ टेक्सास के एक बयान के मुताबिक उनके दो अन्य साथियों की हालत नाजुक बनी हुई है. इनमें से एक लुब्बोक काउंटी और दूसरा हॉकली काउंटी से है. वहीं लेवलैंड का एक पुलिस अधिकारी भी इस घटना में घायल हो गया. तीनों अधिकारियों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट की चीनी कंपनियां, गुस्साए ड्रैगन ने कहा- जबाव देंगे

अमेरिका में आसमान से बरस रही आग, डेथ वैली में तापमान 56 डिग्री

अमेरिका के CDC का दावा: सबसे खतरनाक है डेल्टा वैरिएंट, पूरी दुनिया को बरतनी होगी सावधानी

अमेरिका की जिम्मेदारी नहीं है अफगानिस्तान, खुद करे पुनर्निर्माण: जो बाइडेन

अमेरिका की जिम्मेदारी नहीं है अफगानिस्तान, खुद करे पुनर्निर्माण: जो बाइडेन

अमेरिका के इस स्कूल में बच्चों को दिए जाते हैं इलेक्ट्रिक शॉक, कोर्ट पहुंचा मामला

Leave a Reply