जूनियर अस्सिटेंट के 73 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

जूनियर अस्सिटेंट के 73 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

प्रेषित समय :09:40:39 AM / Sat, Jul 17th, 2021

आईआईटी आईएसएम धनबाद में जूनियर अस्सिटेंट के 73 पदों पर बहाली होगी. ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक जमा करना है. इससे संबंधित लिंक जारी कर दिया गया है. आईआईटी धनबाद प्रबंधन ने नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया है. 73 पदों में अनारक्षित 25, एससी 11, एसटी 6, ओबीसी एनसीएल 21, ईडब्ल्यूएस 10 शामिल हैं. दो पद दिव्यांग व दो अनुकंपा (कंपनशेसन) के लिए है. वेतन लेवल थ्री का जारी किया जाएगा. यह पूरी तरह से ननटीचिंग पद होगा. नियुक्ति विज्ञापन वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

योग्यता

जूनियर अस्सिटेंट के पद के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित है. वहीं बैचलर डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स अनिवार्य है. कंप्यूटर ऑफिस अप्लीकेशन, एमएस वर्ड, एक्सल, पावर प्वाइंट की जानकारी, टाइपिंग स्पीड हिन्दी में 40 शब्द प्रति मिनट व अंग्रेजी में यह 35 होनी चाहिए.

नियुक्ति प्रक्रिया

सेलेक्श तीन चरण में होगा. पार्ट वन में स्क्रीनिंग टेस्ट(क्वालीफाइंग नेचर), पार्ट बी ट्रेड टेस्ट (क्वालीफाइंग नेचर) व पार्ट सी मेन एग्जाम होगा. मेन एग्जाम सौ नंबर का होगा. स्टेप वन में लिखित परीक्षा 80 मार्क्स व स्टेप टू में 20 नंबर का कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (एमएस वर्ड, एक्सेल व पावर प्वाइंट) होगा.

आवेदन फीस

रिक्रूटमेंट फीस 500 रुपए निर्धारित है. चयन प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तृत निर्देश जारी किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय सेना में कई पदों पर भर्ती, 13 अगस्त तक करें आवेदन

मद्रास हाईकोर्ट ने मोटर वाहन निरीक्षक के 226 पदों के लिए इंटरव्यू पर लगाई रोक

पटवारी और लेखपाल के पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल

आरबीआई का निर्णय: संवेदनशील पदों वाले बैंक-कर्मियों को न्यूनतम 10 दिन के अप्रत्याशित अवकाश पर भेजें

इंडियन आर्मी भर्ती 2021 : सिपाही, क्लर्क समेत कई पदों के लिए सेना भर्ती रैली

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

Leave a Reply