कोटा में डबलूसीआरईयू के तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प 18 जुलाई को

कोटा में डबलूसीआरईयू के तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प 18 जुलाई को

प्रेषित समय :19:20:21 PM / Sat, Jul 17th, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वाधान में रविवार 18 जुलाई 2021 को प्रात: 10.00 बजे से उमरावमल पुरोहित सभागार रेलवे स्टेशन रोड कोटा जं. में कोरोना का प्रथम व द्वितीय डोज का कैम्प लगाया जा रहा है.

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनिनय के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा जं. में कोविशील्ड का द्वितीय डोज लगाया जायेगा. श्री गालव ने रेलकर्मचारी व उनके परिवारजनों व आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि समय पर उपस्थित होकर कोरोना का प्रथम व द्वितीय डोज लगवायें तथा कोरोना को भगायें तथा अपने साथ आधार कार्ड जरूर साथ लावें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू की मांग पर अब रेलवे के हेल्पर भी बन सकेंगे क्लर्क, कोटा मंडल में विभागीय भर्ती से पदों को भरने का मार्ग प्रशस्त

कोटा में रेल कर्मचारियों, परिजनों को कोविड वैक्सीनेशन का सेकंड डोज कल, डबलूसीआरईयू लगा रहा शिविर

डबलूसीआरईयू ने कोटा में मेल/एक्सप्रेस एएलपी की बैठक में यूनियन की कार्यप्रणाली की दी जानकारी

कोटा-इन्दौर वाया छबड़ा, बांरा, रूठियाई ट्रेन का संचालन 12 जुलाई से होगा, WCREU की मांग पर निर्णय

जयपुर रेलवे बैंक ने कोटा रेलवे अस्पताल को डोनेट किये 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

पमरे के कोटा रेल मंडल ने 60 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा, एक महीने में की 655 वैगनों की मरम्मत

Leave a Reply