पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित लमकना मझगवां में बरगी बांध की माइनर नहर फू ट गई, नहर फूटने से आसपास के खेतों में पानी भरने से करीब 250 एकड़ में लगी फसल खराब हो गई. इस घटना से किसानों में आक्रोश व्याप्त रहा.
बताया गया है कि मझौली के ग्राम लमकना स्थित माइनर नहर से आसपास के कई खेतों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाता है, उक्त नहर से पानी छोडऩे के लिए किसानों द्वारा पिछले कई दिनों से मांग की जा रही थी, सिंचाई विभाग ने पानी तो छोड़ दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही नहर का 20 फीट से अधिक का हिस्सा अचानक टूट गया, जिससे नहर का पानी आसपास के खेतों में घुस गया, जिससे 250 एकड़ में लगी फसल पानी में डूब गई, माइनर नहर फूटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, किसानों में मामले में अधिकारियों से मुआवजा की मांग करना शुरु कर दिया है. वहीं चर्चा यह है भी है कि अधिकारिक स्तर पर जांच शुरु कर दी गई है, मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही जा रही है, हालांकि विभाग ने सुधार कार्य भी शुरु करा दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमएलए रमेश मेंदोला मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष और जबलपुर के दिग्विजय सिंह सचिव बने
जबलपुर के निगरानीशुदा बदमाश ने किशोरी को भगाकर इंदौर में छिपाया, घर लौटने पर हुआ गिरफ्तार
जबलपुर की इस रोड पर सक्रिय है लुटेरों की गैंग: ट्रक ड्राइवर फिर किराना कारोबारी को बनाया निशाना
एमपी के जबलपुर में टीसी लेने पहुंची छात्रा के साथ स्कूल के स्टाफ ने की मारपीट
Leave a Reply